VHT Semifinal Round: विजय हजारे ट्रॉफी का सेमीफाइनल राउंड तय हो गया है। सेमीफाइनल में 4 टीमें पहुंची हैं। सेमीफाइनल में हरियाणा-कर्नाटक और महाराष्ट्र-विदर्भ के बीच टक्कर होगी। रविवार को 2 क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले खेले गए। जिसमें हरियाणा ने गुजरात को 2 विकेट से हराया वहीं, विदर्भ ने राजस्थान को 9 विकेट से शिकस्त दी।
पहला सेमीफाइनल हरियाणा और कर्नाटक के बीच 15 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे से वडोदरा के कोटंबी स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल विदर्भ और महाराष्ट्र के बीच 16 जनवरी को इसी समय उसी स्थान पर खेला जाएगा।
𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐞𝐧𝐭𝐞𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐞𝐦𝐢𝐬! 🙌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 12, 2025
What a match!
A brilliant fightback from Gujarat, but Dinesh Bana & Anshul Kamboj hold their nerve to help them cross the finish line & win by 2 wickets 👏#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/CkPB2f6P81 pic.twitter.com/aBS1ai0n5t
महाराष्ट्र-कर्नाटक आगे
ग्रुप बी में महाराष्ट्र ने इस बार काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वह अपने ग्रुप में टॉप पर रही। महाराष्ट्र को 7 मैचों में से 6 में जीत मिली, जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा। 24 अंक और 1.736 के रनरेट के साथ महाराष्ट्र अपने ग्रुप में नंबर-1 की टीम है। इस ग्रुप में रेलवे, राजस्थान और आंध्रप्रदेश जैसी टीमें हैं। ग्रुप सी में कर्नाटक टॉप पर है। उसके 7 मैचौं में 6 जीत के साथ 24 अंक हैं। ग्रुप डी में विदर्भ का प्रदर्शन में काफी अच्छा रहा है। उसे अपने सभी 6 मैचों में जीत दर्ज की। ग्रुप ए में गुजरात पहले स्थान पर रहा। उसने अपने सभी 7 मैचों में जीत दर्ज की, लेकिन क्वॉर्टरफाइनल में हरियाणा के हाथों के बाद उसका सफर यही खत्म हो गया।