Logo
Rajasthan vs Vidarbha: विदर्भ ने क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले में राजस्थान को 9 विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी का सेमीफाइनल में जगह बना ली। ध्रुव शौरी और करुण नायर ने शतक ठोके।

Rajasthan vs Vidarbha Highlights: विजय हजारे ट्रॉफी के आखिरी क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले में विदर्भ ने राजस्थान को 9 विकेट से हराया। विदर्भ की जीत के हीरो ध्रुव शौरी और करुण नायर बने। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोके।  

विदर्भ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ के सामने 292 रन का लक्ष्य रखा। राजस्थान की तरफ से ओपनर इस बार सफल नहीं रहे। कप्तान महिपाल लोमरोर 32 और दीपक हुड्डा 45 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शुभम गढ़वाल 59 और कार्तिक शर्मा 62 ने मिलकर 82 रन की पाटर्नरशिप की। दोनों ने राजस्थान की पारी को संभाला। इस तरह राजस्थान ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान 291 रन बनाए। 

इसके जवाब में विदर्भ ने 43.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। कप्तान करुण नायर ने नाबाद 122 रन बनाए। नायर ने 10 चौके और 3 छक्के लगाए। जबकि ध्रुव शौरी ने 118 रन बनाए। इस पारी में 13 चौके और 5 छक्के जड़ें। इसके अलावा यश राठौड़ ने भी 5 चौके लगाकर 39 रन की पारी खेली। राजस्थान के गेंदबाजों ने खराब प्रदर्शन किया। उनके प्रमुख गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिला। दीपक चाहर, खलील अहमद और अनिकेत चौधरी जैसे गेंदबाजों के हाथ खाली रहे।  

विदर्भ की प्लेइंग 11
यश राठौड़, अपूर्व वानखड़े, करुण नायर (कप्तान), ध्रुव शौरी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शुभम दुबे, हर्ष दुबे, नचिकेत भुते, यश कदम, यश ठाकुर, दर्शन नालकंडे। 

राजस्थान की प्लेइंग 11
शुभम गढ़वाल, अभिजीत तोमर, महिपाल लोमरोर (कप्तान), दीपक हुडा, कार्तिक शर्मा, समर्पित जोशी (विकेटकीपर), मानव सुथार, कुकना अजय सिंह, दीपक चाहर, खलील अहमद, अनिकेत चौधरी।

5379487