VHT Semifinal: विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा कर्नाटक, डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा को 5 विकेट से हराया

Karnataka Defeted Haryana in VHT Semi final
X
Karnataka Defeted Haryana in VHT Semi final
Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में कर्नाटक ने डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा को 5 विकेट से हराया। देवदत्त पड्डिकल ने 86 रन की शानदार पारी खेली।

Karnataka Enter in Vijay Hazare Trophy Final: विजय हजारे ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में कर्नाटक ने हरियाणा को 5 विकेट से हराया। देवदत्त पड्डिकल ने शानदार 86 रन की पारी खेली। जिसमें 8 चौके और एक छक्का लगाया। दूसरा सेमीफाइनल 16 जनवरी गुरुवार को विदर्भ और महाराष्ट्र के बीच खेला जाएगा।

इस जीत के साथ ही कर्नाटक ने 5वीं VHT के फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में कर्नाटक का मुकाबला महाराष्ट्र और विदर्भ के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा। हरियाणा पिछली बार विजय हजारे ट्रॉफी का चैंपियन बना था।

हरियाणा ने कर्नाटक को 238 रनों का लक्ष्य दिया। हरियाणा की तरफ से कप्तान अंकित कुमार ने 48 रन की पारी खेली। जबकि कर्नाटक की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अभिलाश शेट्टी ने 4 विकेट चटकाए। प्रसिद्ध कृष्णा और श्रेयस गोपाल ने 2-2 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें: बिग बैश लीग में स्टीव स्मिथ का तूफान; 6,6,4,4,4 चौके-छक्के लगाकर ठोकी फिफ्टी

इधर, 238 रनों के लक्ष्य के सामने कर्नाटक ने शानदार बल्लेबाजी की। कप्तान मयंक अग्रवाल बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद देवदत्त पड्डिकल और केवी अनीश ने मिलकर उपयोगी साझेदारी बनाई, लेकिन असल साझेदारी रविचंद्रन समरन और देवदत्त पड्डिकल के बीच हुई। दोनों ने 128 रन की पार्टनरशिप करके हरियाणा को गेम से बाहर कर दिया। देवदत्त पड्डिकल ने 113 गेंदों में 86 रन बनाए तो रविचंद्रन समरन ने 94 गेंदों में 76 रन की पारी खेली। इसमें 3 चौके और 3 छक्के लगाए।

इससे पहले कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। कर्नाटक के गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और हरियाणा को कम स्कोर पर रोक दिया। हरियाणा ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 237 रन का स्कोर खड़ा किया। हरियाणा की तरफ से हिमांशु राणा ने 44 रन, दिनेश बाना ने 20 रन, राहुल तेवतिया ने 22 रन, सुमित कुमार ने 21 रन और अनुज ठकराल ने 23 रन बनाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story