Karun Nair in VHT: करुण नायर ने फिर किया धमाका, विजय हजारे ट्रॉफी में ठोक चुके 5 शतक 

Karun Nair: विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर का बल्ला जमकर बोल रहा। सेमीफाइनल में एक बार फिर करुण नायर ने महाराष्ट्र के खिलाफ 88 रन की शानदार पारी खेली।;

Update:2025-01-16 19:45 IST
Karun NairKarun Nair Strong Batting in VHT
  • whatsapp icon

Karun Nair in VHT: विदर्भ के धाकड़ बल्लेबाज करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में एक बार फिर से धमाकेदार पारी खेली है। नायर ने सेमीफाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र के खिलाफ ताबड़तोड़ 88 रन बनाए। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के कूटे। इससे पहले वह विजय हजारे ट्रॉफी में 5 शतक जड़ चुके हैं। 

VHT में ठोके 5 शतक  
करुण नायर ने क्वॉर्टरफाइनल में राजस्थान के खिलाफ 122 रन बनाए। इससे पहले उत्तरप्रदेश, तमिलनाडू और चंडीगढ़ के खिलाफ भी सेंचुरी लगाई थी। सीजन के पहले मैच में करुण नायर ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ शतक ठोका और अब महाराष्ट्र के खिलाफ अर्धशतक ठोका। हालांकि वह शतक पूरा नहीं कर पाए। करुण नायर के नाम विजय हजारे ट्रॉफी में कुल 752 रन बना चुके हैं। नायर की शानदार बल्लेबाजी से विदर्भ को भी काफी फायदा मिला है।    

हरभजन सिंह ने की पैरवी 
करुण नायर 33 साल के हो गए हैं। वह भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ चुके हैं। नायर ने दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 303 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। 

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने करुण नायर पर कहा कि वह घरेलू क्रिकेट में इतने रन बना रहे हैं, लेकिन उन्हें टीम इंडिया में नहीं चुना जा रहा। हरभजन ने कहा- जब विराट और रोहित जैसे खिलाड़ी रन नहीं बना पा रहे तो आप करुण नायर की तरफ क्यों नहीं देख रहे। हरभजन ने कहा कि नायर की उम्र 33 हो गई लेकिन उनका खेल शानदार है। उम्र उनकी वापसी में रोड़ा नहीं है। वीरेंद्र सहवाग के बाद करुण नायर ही ऐसा भारतीय बल्लेबाज है, जिसने टेस्ट में तिहरा शतक ठोका था।  

Similar News