Vinod Kambli Health condition: पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली को बीते हफ्ते शनिवार को तबीयत खराब होने पर ठाणे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। उनकी हालत अभी भी स्थिर है और पूरी तरह से खतरे से बाहर नहीं है। मंगलवार को कांबली का इलाज कर रहे डॉक्टर ने उनके स्वास्थ्य को लेकर अहम जानकारी दी। डॉक्टर के मुताबिक, कांबली के ब्रेन में खून के थक्के जमे हैं। 

विनोद कांबली का इलाज कर रहे डॉक्टर विवेक द्विवेदी ने मंगलवार को बताया, 'हमने उन्हें बीती शनिवार शाम को भर्ती कराया था। उन्हें मांसपेशियों में ऐंठन और चक्कर आ रहे थे... जब हम उन्हें अस्पताल लेकर आए तो उन्हें तेज बुखार था और मांसपेशियों में ऐंठन के कारण चलने में दिक्कत हो रही थी। जांच में पता चला कि उन्हें यूरिन इंफेक्शन है और सोडियम और पोटेशियम की कमी के कारण मांसपेशियों में ऐंठन हो रही थी। ब्रेन के स्कैन से पता चला कि उनके शरीर में पुराने थक्के हैं क्योंकि उन्हें हाल ही में स्ट्रोक भी हुआ था। हमने उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया क्योंकि उनका ब्लड प्रेशर भी कम था... उनकी हालत स्थिर है लेकिन उनका इलाज और फिजियोथेरेपी जारी है। हम उन्हें 2-3 दिनों में छुट्टी देने की योजना बना रहे हैं।'

कांबली के दिमाग में खून के थक्के हैं: डॉक्टर
डॉक्टर ने आगे कहा, 'उनके (कांबली) मस्तिष्क की स्थिति स्थिर नहीं है... उनके ब्रेन में डिजेनेरेटिव चेंज हो रहे हैं। यानी न्यूरोनंस खत्म हो रहे हैं। इसलिए, हम पुनर्वास पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।'

मैं वापस जरूर आऊंगा: कांबली
इससे पहले, कांबली का अस्पताल से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था, 'मैं पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं। मैं यह (क्रिकेट) कभी नहीं छोड़ूंगा क्योंकि मुझे याद है कि मैंने कितने शतक और दोहरे शतक लगाए हैं। परिवार में हम तीन बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं। मैं सचिन तेंदुलकर का शुक्रगुजार हूं क्योंकि उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा है।'

1993-2000 के बीच भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे खेलने वाले कांबली हाल ही में शिवाजी पार्क में अपने कोच रमाकांत आचरेकर के स्मारक के उद्घाटन में शामिल हुए थे। पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर इस समारोह में कमज़ोर नज़र आए थे, जिसमें उनके पुराने दोस्त सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे।