Virat Kohli 9 Thousand Runs In Test Cricket: बेंगलुरू में खेले जा भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट में विराट कोहली ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड बना लिया है। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लिए हैं। भारत की तरफ से ये कारनामा करने वाले वह चुनिंदा बल्लेबाज है। उनसे पहले 3 दिग्गज भारतीय बल्लेबाज ही ऐसा कर पाए थे।  

ग्रेट बैट्समैन की सूची में शुमार कोहली 
विराट कोहली ने टेस्ट में 9 हजार रन पूरे किए तो वह चौथे भारतीय बैटर बन गए हैं। कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर टेस्ट में 9000 से अधिक रन बना चुके हैं। हालांकि कोहली 9000 के आंकड़े तक पहुंचने में दूसरे बल्लेबाजों से अधिक पारियां लगी। विराट कोहली ने अपनी 197वीं पारी में 9000 रन बनाए हैं तो वहीं, राहुल द्रविड 176, सचिन तेंदुलकर 179 और सुनील गावस्कर को 192 पारियां लगीं। 

विराट कोहली ने बेंगलुरू टेस्ट की दूसरी पारी में 53 रन बनाते हुए 9000 रन पूरे कर लिए। हालांकि कोहली तीसरे दिन की आखिरी बॉल पर आउट हो गए। उन्होंने 70 रन की पारी खेली। इसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल है। विराट कोहली ने सरफराज खान के साथ मिलकर 136 रनों की उपयोगी साझेदारी की, जिससे भारत की पारी कुछ हद तक संभल गई। 

कुमार संगाकार सबसे तेज 9 हजारी 
विश्व स्तर पर देखें तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन श्रीलंका के महान क्रिकेटर कुमार संगाकारा ने बनाए है। उन्होंने 172 पारियों में ऐसा कारनामा किया था। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने भी 174 पारियों में अपने 9000 रन पूरे किए। तीसरे नंबरल पर भारत के राहुल द्रविड है।