ODI world record: विराट कोहली वनडे में अब 14 हजारी, तीसरे नंबर पर पहुंचे; सचिन का ये रिकॉर्ड ध्वस्त

Virat Kohli becoming fastest batter to reach 14000 ODI runs
X
विराट कोहली सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।
Virat Kohli ODI world record: विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 14,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही वह सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले भी खिलाड़ी बन गए।

Virat Kohli ODI world record: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली ने एक और बड़ा मुकाम हासिल ककिया। वह वनडे क्रिकेट में 14,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। खास बात यह रही कि उन्होंने यह आंकड़ा महज 287 पारियों में छू लिया, जो सचिन तेंदुलकर (350 पारियां) और कुमार संगकारा (378 पारियां) की तुलना में काफी तेज है। इसका मतलब है कि कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

कोहली का वनडे क्रिकेट में दबदबा
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में अब तक 50 शतक जड़ चुके हैं और वह इस प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान सचिन तेंदुलकर (49 शतक) का रिकॉर्ड तोड़ा था।

सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी भी बने कोहली
कोहली ने सबसे अधिक कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन (156 कैच) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 158वां कैच पकड़ा और इस मामले में भारत के सबसे सफल फिल्डर बन गए। पूरी खबर यहां पढ़ें- विराट कोहली ने रचा इतिहास, इस मामले में तोड़ा मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड

वनडे में 14,000 रन बनाने वाले टॉप तीन बल्लेबाज

बल्लेबाज रन पारियां
सचिन तेंदुलकर (भारत) 18,426 452
कुमार संगकारा (श्रीलंका) 14,234 380
विराट कोहली (भारत) 14,000+ 287

कोहली अब संगकारा (14,234) को पीछे छोड़कर वनडे क्रिकेट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने की कगार पर हैं।

IND vs PAK: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), सलमान आगा, तय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story