virat kohli: विराट कोहली 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? खुद कर दिया बड़ा ऐलान

virat kohli: विराट कोहली ने 2027 वनडे वर्ल्ड कप जीतने का लक्ष्य रखा है। 2023 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारत फाइनल में हार गया था।;

Update: 2025-04-01 08:11 GMT
virat kohli world cup
virat kohli world cup
  • whatsapp icon

virat kohli: विराट कोहली ने अपनी भविष्य की योजनाओं को साफ कर दिया। वो 2027 वनडे विश्व कप जीतना चाहते हैं। 2027 का वनडे विश्व कप दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में खेला जाएगा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से ही कोहली के भविष्य को लेकर अटकलें लग रहीं थीं लेकिन कोहली ने उस समय टी20 से संन्यास लेने के बाद ये साफ कर दिया था कि वो टेस्ट और वनडे से फिलहाल संन्यास के मूड में नहीं हैं। 

कोहली ने फिर से अपने फैंस को आश्वस्त किया है कि वह एक और आईसीसी खिताब जीतने के बाद ही क्रिकेट से विदा लेना चाहते हैं।

कोहली का बड़ा बयान
एक कार्यक्रम के दौरान जब होस्ट ने कोहली से पूछा,'अगला बड़ा लक्ष्य क्या है?" तो कोहली ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "अगला बड़ा कदम... मुझे नहीं पता, लेकिन शायद अगला वर्ल्ड कप जीतने की कोशिश।' उनके इस बयान के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाईं और कोहली के इस आत्मविश्वास की तारीफ की। 

ipl 2025 points table: मुंबई इंडियंस ने पहली जीत के साथ लगाई बड़ी छलांग, KKR को बड़ा नुकसान, जानें लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल

2023 वर्ल्ड कप में भी दिखाया था दम
कोहली 2023 वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था। 2015 और 2019 में टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी, जबकि 2023 में टीम फाइनल में हार गई थी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे से थे निराश
कोहली ने हाल ही में माना कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी बल्लेबाजी से संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने कहा था, 'मुझे सबसे ज्यादा निराशा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुई। मैंने हर टेस्ट में एक ही तरह से अपना विकेट गंवाया।'

36 वर्षीय कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 9 पारियों में सिर्फ 190 रन बनाए थे, जिससे उनके फॉर्म पर सवाल उठने लगे थे। हालांकि, उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में जोरदार वापसी की। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाया और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।

आईपीएल 2025 में शानदार शुरुआत
आईपीएल 2025 में भी कोहली ने शानदार शुरुआत की है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए दो मैचों में अब तक 90 रन बना लिए हैं, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक अर्धशतक भी शामिल है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली 2027 वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम के साथ कैसे आगे बढ़ते हैं और क्या वह अपने इस सपने को पूरा कर पाते हैं या नहीं।

Similar News