ind vs aus perth test: भारत ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को ऐसी पटखनी दी जिसे सालों-साल भूला नहीं जा सकता। चौथे दिन ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित करते हुए 295 रन से रौंदा। ये SENA देशों यानी साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इस जीत में स्टैंड इन कप्तान जसप्रीत बुमराह का सबसे अहम रोल रहा। रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में बुमराह ने एक कप्तान और लीडर की असल भूमिका निभाई। उन्होंने मैच में 8 विकेट झटके और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि, इस ऐतिहासिक जीत के बाद भी बुमराह ने विराट कोहली को लेकर कहा कि उन्हें हमारी जरूरत नहीं। बुमराह ने क्यों ऐसा कहा। आइए जानते हैं।
जसप्रीत बुमराह से पर्थ टेस्ट जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली को लेकर सवाल हुआ था। इस पर उन्होंने बड़ी बेबाकी से कहा, 'मैंने पहले भी कहा है कि विराट कोहली को हमारी जरूरत नहीं है, हमें विराट कोहली की जरूरत है। वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं, उनका यह चौथा या पांचवां दौरा है, इसलिए वह सबसे अच्छी तरह जानते हैं कि उनकी बल्लेबाजी और क्षमता कैसी है।'
कोहली को हमारी नहीं, हमें उनकी जरूरत: बुमराह
बुमराह ने आगे कहा, 'कभी-कभी जब आपका करियर इतना लंबा होता है और आप कई कठिन परिस्थितियों में खेलते हैं, जैसा कि उन्होंने खेला है, तो हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन इस मैच में वह हमेशा शानदार फॉर्म में दिखे।'
'कोहली पहली पारी में शानदार गेंद पर आउट हुए थे'
जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में कोहली के आउट होने पर भी अपनी राय दी, जहां वह सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। जोश हेजलवुड की उछाल लेती गेंद पर कोहली ने बेहतर प्रदर्शन किया। बुमराह ने कहा, 'जाहिर है कि पहली पारी में उन्हें शानदार गेंद मिली, लेकिन वह अभी भी अच्छी जगह पर थे और उन्होंने दूसरी पारी में इसका फायदा उठाया। दूसरी पारी में हमें एक अनुभवी बल्लेबाज की जरूरत थी जो खुद भी अच्छा खेले और दूसरे बल्लेबाज को भी खुलकर खेलने का मौका दे। अगर सीरीज की शुरुआत में उनके जैसे खिलाड़ी को थोड़ा आत्मविश्वास मिलता है, तो आप इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकते।'
बता दें कि कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन ठोके थे। ये उनका 30वां शतक है। कोहली के अब ऑस्ट्रेलिया में 7 शतक हो चुके हैं। वो ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक शतक जमाने वाले विदेशी बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। कोहली के अब ऑस्ट्रेलिया में 14 टेस्ट में 1400 से अधिक रन हो चुके हैं।
इस जीत के साथ ही भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में दोबारा पहले स्थान पर आ गया। अब ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर लुढ़क गया है। अब भारत को अगर फाइनल में अपने दम पर पहुंचना है तो कम से कम 3 और टेस्ट जीतने होंगे।