Ind vs Aus: पर्थ टेस्ट के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है। पहले दिन भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप रही। नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत और केएल राहुल ने धैर्य दिखाया, लेकिन अनुभवी विराट कोहली एक बार भी सस्ते में आउट हो गए। विराट कोहली का खराब प्रदर्शन फील्डिंग में भी देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी में 5 रन बनाकर आउट के बाद कोहली ने हाथ में आया लड्डू कैच भी टपका दिया। 

कोहली ने छोड़ा आसान कैच 
भारत की पारी 150 रन पर सिमटी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हुई। जसप्रीत बुमराह ने शुरुआत से ही कंगारू बल्लेबाजों को दबाव में डालना शुरू कर दिया। उन्होंने नाथन मैकस्वीनी को आउट कर दिया। इसके बाद मार्नस लाबुशेन बुमराह की गेंद पर आउट होते-होते बच गए। बुमराह तीसरा ओवर फेंक रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिरे, भारत से 83 रन पीछे; बुमराह की घातक गेंदबाजी

ओवर की पांचवी बॉल पर बॉल ने लाबुशेन के बल्ले का किनारा लिया और दूसरी स्लिप में खड़े विराट कोहली के ग्लब्स में चली गई। कोहली ने करीब-करीब कैच पकड़ लिया, तभी अचानक कोहली के हाथ से गेंद फिसलकर जमीन पर गिर गई। भारतीय खिलाड़ी विकेट का जश्न मनाने लगे, लेकिन कोहली ने इशारा किया कि साफ कैच नहीं हुआ है।    

गेंदबाजों ने कराई भारत की वापसी
पर्थ टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने जबरदस्त वापसी कर ली है। शुरुआती 2 सत्र गंवाने के बाद गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। भारत की पहली पारी 150 रन पर सिमटी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी 67 रन पर 7 विकेट खो दिए हैं