Logo

Virat kohli drop catch: IPL 2025 में रविवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेले गए मुकाबले में एक ऐसा पल देखने को मिला जिसने सबको चौंका दिया। विराट कोहली, जो फील्डिंग में हमेशा फुर्तीले और भरोसेमंद माने जाते हैं, ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक आसान कैच छोड़ दिया, जिसे देखकर दर्शक भी हैरान रह गए।

ये घटना 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई, जब सुयश शर्मा की गेंद पर ध्रुव जुरेल ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद बल्ले के किनारे से लगकर लॉन्ग ऑफ की ओर गई, जहां कोहली को एक आसान सा कैच पूरा करना था। लेकिन, हैरानी की बात यह रही कि उन्होंने कैच छोड़ दिया। कुछ पल के लिए वे खुद भी विश्वास नहीं कर सके और फिर गुस्से में गेंद को मैदान पर फेंक दिया।

इससे पहले कोहली ने रियान पराग का एक अच्छा कैच पकड़ा था। लेकिन जुरेल ने कैच छूटने के बाद RCB को इसका पूरा खामियाजा उठाना पड़ा। उन्होंने नाबाद 35 रन (23 गेंद) बनाए, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे।

राजस्थान की पारी में सबसे बड़ा योगदान रहा यशस्वी जायसवाल का, जिन्होंने 47 गेंदों में 75 रन की धमाकेदार पारी खेली। उनकी पारी में 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे। यह इस सीजन का उनका दूसरा अर्धशतक रहा। रियान पराग ने भी 30 रन (22 गेंद) बनाकर टीम को सहारा दिया। उन्होंने यशस्वी के साथ 56 रन की साझेदारी की, जबकि कप्तान संजू सैमसन के साथ यशस्वी ने शुरुआत में 49 रन जोड़े।

RCB की गेंदबाज़ी की बात करें तो क्रुणाल पांड्या सबसे किफायती रहे। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 29 रन दिए और सैमसन का विकेट लिया। भुवनेश्वर कुमार (1/32), यश दयाल (1/36) और जॉश हेज़लवुड (1/26, 3 ओवर) ने भी विकेट चटकाए।