Virat Kohli hugged Female Fan: विराट कोहली को अगर किसी ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ देखा हो, तो उसे पता होगा कि वे अपने करीबी लोगों को किस तरह ट्रीट करते हैं। वे बेहद प्रोटेक्टिव, और पूरे दिल से जुड़े होते हैं। जब कोहली किसी से जुड़ते हैं, तो वह रिश्ता हमेशा के लिए रहता है।
पिछले महीने रणजी ट्रॉफी के एक मैच में, जब कोहली 12 साल बाद घरेलू क्रिकेट में लौटे, तो हजारों फैंस उन्हें बल्लेबाजी करते देखने पहुंचे थे। लेकिन कोहली ने अपने पुराने दोस्त शावेज और उनके बेटे कबीर से मिलने का समय निकाला। उन्होंने कबीर को बल्लेबाजी के टिप्स दिए, शावेज से मजाक किया और पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया।
अब कोहली का एक वीडियो कटक से सामने आया है, जहां उन्होंने आगे बढ़कर एक फीमेल फैन को गले लगा लिया। दरअसल, भारतीय टीम कटक वनडे के बाद तीसरे मैच के लिए अहमदाबाद के लिए उड़ान भरने एयरपोर्ट पहुंचीं थी। कोहली भी एयरपोर्ट पर ही थे, तभी उन्होंने भीड़ में किसी को देखा और अपने सुरक्षाकर्मियों से बचते हुए कोहली अपनी फीमेल फैन के पास पहुंच गए और उन्हें गले लगा लिया। इसका वीडियो वायरल हो रहा, और फैंस के बीच सवाल उठने लगे कि वह महिला कौन थीं?
That Hug 🥺❤️ pic.twitter.com/nSkwhmtZUs
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) February 10, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये महिला कोहली की करीबी रिश्तेदार थीं, जो उनसे मिलने एयरपोर्ट आईं थीं, इसलिए कोहली उनसे मिलने सीधे फैंस के बीच पहुंच गए थे। भारतीय टीम सोमवार रात अहमदाबाद पहुंची। भारत पहले ही वनडे सीरीज में 2-0 से आगे है लेकिन बुधवार को होने वाला तीसरा और आखिरी वनडे कोहली के लिए अहम होगा, ताकि वे चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में लौट सकें।
कोहली घुटने की चोट की वजह से पहला वनडे नहीं खेल पाए थे। कटक में वो मैच खेले लेकिन उनका बल्ला खामोश रहा। कोहली 5 रन बनाकर आदिल रशीद की गेंद पर आउट हो गए थे। ऐसे में अब आखिरी वनडे में कोहली की कोशिश होगी कि वो कुछ रन बनाएं।