virat kohli: विराट कोहली प्रैक्टिस के लिए आए और...फिटनेस पर कोच ने दिया अपडेट, पूर्व कप्तान खेलेंगे या नहीं? जानें

virat kohli injury update: भारतीय क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने विराट कोहली की फिटनेस पर अपडेट दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि कोहली कटक वनडे में खेलेंगे या नहीं।;

Update:2025-02-08 20:00 IST
virat kohli fitness updatevirat kohli fitness update
  • whatsapp icon

Virat Kohli Injury Update: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आखिरकार इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए फिट हो गए। पहले वनडे में घुटने की चोट के कारण बाहर रहने वाले कोहली अब पूरी तरह फिट हैं और रविवार को कटक में होने वाले दूसरे वनडे में खेलेंगे। 

भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हां, कोहली फिट हैं। वह आज हमारे साथ अभ्यास कर रहे हैं और खेलने के लिए तैयार हैं। शनिवार शाम को कोहली ने पूरी टीम के साथ लगभग एक घंटे तक अभ्यास किया। मैदान पर उनकी फिटनेस को परखने के लिए दौड़ और स्ट्रेचिंग करवाई गई और उन्होंने बिना किसी परेशानी के अभ्यास पूरा किया। इसके बाद नेट्स में जमकर बल्लेबाजी की और किसी भी तरह की असहजता नहीं दिखाई।

पहले वनडे से कोहली के बाहर रहने के कारण भारत को बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना पड़ा था। कोहली की जगह श्रेयस अय्यर को अंतिम ग्यारह में मौका दिया गया था, जिन्होंने अर्धशतक जड़ा। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की थी। 

प्लेइंग इलेवन में बदलाव संभव
अब कोहली की वापसी से भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय माना जा रहा है। अगर यशस्वी को बाहर बैठाया जाता है, तो शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं और कोहली नंबर 3 पर खेल सकते हैं। वहीं, अगर श्रेयस अय्यर को ड्रॉप किया जाता है, तो गिल और कोहली नंबर 3 और 4 पर खेलेंगे।

14 हजार वनडे रन पूरे करने के करीब कोहली
कोहली के लिए यह मुकाबला व्यक्तिगत रूप से भी खास होगा। वह वनडे क्रिकेट में 14 हजार रन पूरे करने से सिर्फ 94 रन दूर हैं। यह उपलब्धि अब तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ने हासिल की है। हालांकि, कोहली यह रिकॉर्ड सबसे तेज बनाने वाले खिलाड़ी होंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अहम सीरीज
यह सीरीज भारत के लिए भी अहम है, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ यह वनडे सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम की आखिरी 50 ओवर की सीरीज है। पिछले साल अगस्त के बाद कोहली पहली बार वनडे खेल रहे हैं, इसलिए उनकी फॉर्म भी टीम के लिए महत्वपूर्ण होगी। अब देखना होगा कि विराट कोहली की वापसी भारत की बल्लेबाजी को कितनी मजबूती देती है और क्या वह 14 हजार रन का आंकड़ा इसी मैच में छू पाते हैं या नहीं।

Similar News