india vs england: विराट कोहली भले ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे लेकिन इससे उन्हें नागपुर वनडे में इंग्लैंड पर भारत की चार विकेट की शानदार जीत का जश्न मनाने से नहीं रोका जा सका। कोहली जो दाहिने पैर के घुटने में सूजन के कारण नागपुर वनडे में नहीं खेले थे, उन्हें रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या के साथ मुस्कुराते देखा गया। इसका वीडियो वायरल हो रहा। इसमें ये तीनों ठीक उसी अंदाज में हंसी ठिठोली करते दिख रहे जैसे रोहित शर्मा के गार्डन वाले लड़के करते हैं यानी टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी।
बता दें कि भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों के पहले भी ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा उन्हें मैच के दौरान खेल पर फोकस रखने के लिए झाड़ लगा चुके हैं। रोहित ने कई बार यशस्वी और सरफराज खान को फील्डिंग के दौरान कहा भी है कि गार्डन में घूमने आए हो, तब से ही उनका डायलॉग मशहूर हो गया है और टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों से रोहित इसी अंदाज में बात करते हैं।
Hardik Pandya and Virat Kohli moment🥹❤️pic.twitter.com/65kBk74ame
— Rohan Gangta (@rohan_gangta) February 6, 2025
कोहली का जो वीडियो वायरल हो रहा, उसमें वो मैच खत्म होने के बाद हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा के साथ चुहलबाजी करते नजर आ रहे। वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली पहले हार्दिक से कुछ कहते हैं और इसके बाद तीनों जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
जहां तक मैच की बात करें तो भारत ने नागपुर वनडे में 249 रन के टारगेट को 68 गेंद रहते हासिल कर लिया था। शुभमन गिल ने 87, श्रेयस अय्यर 59 रन की पारी खेली थी। इन दोनों के अलावा अक्षर पटेल ने भी फिफ्टी ठोकी थी। गेंदबाजी में हर्षित राणा का प्रदर्शन अच्छा रहा और उन्होंने अपने डेब्यू पर 3 विकेट झटके।