virat kohli injury update: विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे में घुटने में सूजन की वजह से नहीं खेले। उनके स्थान पर श्रेयस अय्यर पहले वनडे में खेले। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कोहली की चोट ने भारतीय टीम मैनेजमेंट की चिंता जरूर बढ़ाई होगी। हालांकि, नागपुर वनडे के बाद टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने कोहली की चोट पर अहम अपडेट दिया। गिल ने बताया कि कोहली दूसरा वनडे खेलेंगे या नहीं।
शुभमन गिल ने विराट कोहली की घुटने की चोट को लेकर चिंताओं को खारिज कर दिया है और पुष्टि की है कि वो कटक में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए उपलब्ध रहेंगे। नागपुर वनडे से एक दिन पहले तक कोहली को कोई तकलीफ नहीं थी। लेकिन देर रात उनके घुटने में सूजन आ गई। मैच के दिन सुबह वो टीम के फीजियो के साथ तैयारी कर रहे थे और उन्होंने फिटनेस टेस्ट दिया लेकिन उन्हें अनफिट घोषित कर दिया गया।
कोहली दूसरा वनडे खेल सकते: गिल
गिल ने नागपुर वनडे के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत में कोहली की चोट पर अपडेट दिया। गिल ने बताया, 'जब वो सुबह उठे तो उनके घुटने में सूजन थी। कल के अभ्यास सत्र तक वह ठीक थे। चिंता की कोई बात नहीं है। वह निश्चित रूप से अगले मैच के लिए फिट हो जाएंगे।'
गिल ने कोहली की गैरहाजिरी में 3 नंबर पर बल्लेबाजी की
कोहली के बाहर होने के बाद गिल ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी की और भारत के सफल रन चेज में अहम भूमिका निभाई। ने 95 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेलकर अपनी क्लास का परिचय दिया और शुरुआती विकेट गिरने के बाद पारी को संभाला।
गिल ने बाद में खुलासा किया कि टेस्ट क्रिकेट में इस स्थान पर खेलने के अपने अनुभव को देखते हुए, नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना उनके लिए कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं था। उन्होंने कहा कि मैं टेस्ट में नंबर तीन पर खेलता हूं, इसलिए यह बहुत बड़ा बदलाव नहीं था। लेकिन, निश्चित रूप से, स्थिति थोड़ी अलग है। यदि आप नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और शुरुआती विकेट गिर जाते हैं, तो आपको स्थिति के अनुसार खेलना होगा। हालांकि, यदि सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी साझेदारी की है, तो आपको उस लय को आगे बढ़ाना होगा। यही मेरी सोच थी - स्थिति और जिस ओवर में मुझे आना था, उसके अनुसार बल्लेबाजी करना।