Logo
Virat Kohli: विराट कोहली ने भारत की दूसरी पारी में LBW होने पर रिव्यू नहीं लिया। इसका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ा।

IND vs BAN: आउट फॉर्म चल रहे विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में भी रन नहीं बना पाए और सस्ते में आउट हो गए। हालांकि उनका LBW आउट होना चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि वह आउट नहीं थे, लेकिन अपनी एक गलती की वजह से उन्हें अपने विकेट का खामियाजा भुगतना पड़ा।   

जानें पूरा घटनाक्रम
चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने दूसरी पारी की शुरुआत की। रोहित और यशस्वी के आउट होने के बाद शुभमन गिल का साथ देने विराट कोहली क्रिज पर आए थे। विराट कोहली 17 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी मेहदी हसन की गेंद ऑफ स्टंप के सामने उनके पैड पर लगी, गेंदबाज ने अपील की तो अंपायर ने आउट दे दिया। इसके बाद कोहली के पास रिव्यू लेने का ऑप्शन था। 

उन्होंने नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर खड़े शुभमन गिल से पूछा कि रिव्यू लेना चाहिए कि नहीं। इस पर गिल ने ज्यादा कॉन्फिडेंस नहीं दिखाया तो कोहली ने रिव्यू नहीं लिया और पवेलियन की तरफ चल दिए। इसके बाद जब रिप्ले में देखा तो पता चला कि गेंद का पहले बैट से संपर्क हुआ। इसके बाद पैड पर लगी। कप्तान रोहित शर्मा ने रिप्ले देखा तो वह भी गुस्से में दिखें। 

भारत मजबूत स्थिति में पहुंचा 
टेस्ट के दूसरे दिन भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 81 रन बनाए थे। इससे पहले भारत को अपनी पहली पारी के आधार पर 227 रनों की बढ़त मिली थी। अब टीम इंडिया की कुल बढ़त 308 रनों की हो गई है। 

शुभमन गिल 33 रन और ऋषभ पंत 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। तीसरे दिन भारत अपनी बढ़त को 400 के पार ले जाने की कोशिश करेगा। इससे बांग्लादेश के सामने अपनी दूसरी पारी में जीत के लिए बड़ा लक्ष्य होगा, जिसे चेज करना मैच की चौथी पारी में बेहद मुश्किल होगा। 

jindal steel jindal logo
5379487