Virat Kohli ranji trophy: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दिल्ली क्रिकेट टीम के साथ ट्रेनिंग शुरू कर दी है। कोहली मंगलवार को दिल्ली के स्क्वॉड के साथ अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस करते नजर आए। इसके साथ ही ये साफ हो गया कि कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलेंगे। कोहली रेलवे के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली की तरफ से खेलेंगे। वो 2012 के बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी में उतरेंगे। तब उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच खेला था।
कोहली मंगलवार सुबह अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे थे और उन्होंने दिल्ली टीम के साथ फील्डिंग ड्रिल के अलावा रनिंग की और फिर फुटबॉल भी खेला। उनकी मौजूदगी ने भारतीय क्रिकेट बिरादरी में उत्साह बढ़ा दिया है। कोहली से पहले, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों ने भी रणजी ट्रॉफी मैच खेला था।
Virat Kohli at Arun Jaitley Stadium 😍 pic.twitter.com/Ock3jyVlLH
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) January 28, 2025
कोहली ने दिल्ली टीम के साथ अभ्यास किया
कोहली की घरेलू रेड बॉल क्रिकेट में वापसी के बाद भी फैंस इस मैच को टीवी या ओटीटी पर लाइव नहीं देख पाएंगे। बीसीसीआई ने इस मैच के ब्रॉडकास्टिंग या लाइव स्ट्रीमिंग के लिए कोई इंतजाम नहीं किया है। हालांकि, कोहली की मौजूदगी को देखते हुए DDCA ने जरूर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और अधिक से अधिक फैंस स्टेडियम में मैच देख सकें, इसकी कोशिश की है।
Virat Kohli working on his back foot game! 🔥 pic.twitter.com/5A7vjOsc59
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) January 28, 2025
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं होगी
कोहली को घरेलू क्रिकेट खेलते देखने के लिए स्टेडियम में बड़ी संख्या में लोग पहुंच सकते हैं। इसे लेकर डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा ने कहा,'गेट नंबर 7, 16 और 15 खुले रहेंगे। कोहली 13 साल बाद रणजी क्रिकेट खेलेंगे। दर्शकों में जोश है। हमें उम्मीद है कि दिल्ली में 8 हजार से अधिक फैंस स्टेडियम पहुंचेंगे। इसी के मुताबिक, अब दिल्ली पुलिस की भी तैनाती होगी।'
Virat Kohli is playing a circle football game with the Delhi Ranji team today.👌(ESPNcricinfo).
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 28, 2025
- King Kohli having fun with boys in practice session..!!!! 🐐 pic.twitter.com/evYHO32kSU
कोहली न्यूजीलैंड और फिर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हालिया संघर्ष के बाद अपनी लय और आत्मविश्वास हासिल करना चाहते हैं। 30 जनवरी को होने वाले इस मैच में सभी की निगाहें कोहली पर होंगी क्योंकि वह अपनी जड़ों की ओर एक यादगार वापसी करना चाहते हैं और दिल्ली को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में अच्छी स्थिति में लाना चाहते हैं।