Virat Kohli, ind vs aus 2nd test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट खेला जा रहा। इस टेस्ट में विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी क्योंकि एडिलेड उनका हैप्पी हंटिंग ग्राउंड रहा है। उन्होंने यहां 4 शतक जमाए हैं। लेकिन, इस बार कोहली यहां बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। मिचेल स्टार्क की फिफ्थ स्टम्प लाइन की गेंद को खेलने और छोड़ने के चक्कर में कोहली ऐसा फंसे कि स्लिप में कैच आउट हो गए। कोहली की पारी 7 रन पर खत्म हो गई।
इस प्रदर्शन के बाद से ही कोहली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल, पिंक बॉल टेस्ट से पहले भारत ने प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेला था। ये मुकाबला पिंक बॉल से खेला गया था लेकिन विराट इसमें नहीं खेलने उतरे थे और इसी वजह से अब ये सवाल उठ रहे कि नो प्रैक्टिस...नो रन।
कोहली दोहरा रहे एक ही गलती
कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जमाया था। इसके बाद से ही ये उम्मीद थी कि एडिलेड में उनका बल्ला बोलेगा। लेकिन, ऐसा हुआ नहीं। कोहली पिच में अतिरिक्त उछाल को भांपते हुए इस बार भी क्रीज से काफी बाहर खड़े होकर बल्लेबाजी कर रहे थे और हर गेंद को फ्रंट फुट पर खेलना चाह रहे थे। इसी दौरान मिचेल स्टार्क ने उन्हें सेट अप किया। कुछ गेंद उन्होंने अंदर की तरफ आई और फिर एक गेंद बाहर की तरफ निकाली। उस गेंद में अतिरिक्त उछाल था। कोहली दोहरी सोच में थे कि गेंद को छोड़ें या खेलें। इसी चक्कर में वो फंस गए और बल्ला हटाते-हटाते गेंद उसे छूते ही स्लिप कॉर्डन की तरफ चली गई और वहां फील्डर ने कैच लपकने में गलती नहीं की।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd Test Live: भारत को 109 पर छठा झटका, पंत 21 रन बनाकर आउट, कमिंस को मिला विकेट
मांजरेकर ने मारा कोहली को ताना
विराट के आउट होने के बाद पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने एक्स पर उनकी बल्लेबाजी को लेकर पोस्ट शेयर किया। संजय ने एक्स पर लिखा कि विराट का औसत अब गिरकर 48 तक पहुंच गया है और इसकी एक वजह है ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद पर उनकी कमजोरी। लेकिन इससे भी अहम बात य़े है कि इससे निपटने के लिए कोई दूसरा तरीका नहीं अपनाने की उनकी जिद।
मांजरेकर ने अपनी इस पोस्ट के जरिए कोहली को बड़ी सलाह दे डाली। मांजरेकर ने साफ कहा कि कोहली को ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंदों को खेलने के लिए कोई दूसरा तरीका खोजना होगा। नहीं तो जिद में अपना ही नुकसान कराते रहेंगे। कोहली ने 2021 से पिंक बॉल टेस्ट में 4 पारियों में 70 रन बनाए हैं।