Ranji Trophy: कोहली की 13 साल बाद दिल्ली रणजी टीम में वापसी, पर विराट के खेलने पर पेच, ऋषभ पंत भी लौटे

virat kohli Ranji Trophy: विराट कोहली की 13 साल बाद दिल्ली की रणजी टीम में वापसी हुई है लेकिन गर्दन में आई मोच के कारण उनके इस टूर्नामेंट में खेलने पर पेच फंसा है। वहीं, ऋषभ पंत को भी स्क्वॉड में चुना गया है।;

Update: 2025-01-17 09:42 GMT
virat kohli ranji trophy, rishabh pant
virat kohli ranji trophy
  • whatsapp icon

virat kohli Ranji Trophy: बीसीसीआई के भारतीय क्रिकेट में स्टार कल्चर को खत्म करने की सख्ती का असर दिखने लगा है। दिल्ली की रणजी टीम के ऐलान के साथ कम से कम ऐसा लग रहा। दरअसल, 23 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के अगले दौर के मुकाबलों के लिए दिल्ली के स्क्वॉड में विराट कोहली को शामिल किया गया है। उनके अलावा ऋषभ पंत को भी दिल्ली टीम में जगह मिली। कोहली 2012 के बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते हैं। दिल्ली टीम का कप्तान आयुष बदोनी को बनाया गया है। 

दिल्ली को अपना अगला रणजी ट्रॉफी मैच सौराष्ट्र के खिलाफ खेलना है। कोहली को दिल्ली की टीम में चुन तो लिया गया है लेकिन उनके खेलने पर संशय है। दरअसल सिडनी टेस्ट के दौरान कोहली की गर्दन में खिंचाव आ गया था, जो अब तक ठीक नहीं हुआ है। इसके लिए विराट ने इंजेक्शन भी लिए थे। ऐसे में अगर विराट फिट नहीं हुए तो वो इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे लेकिन टीम के लिए राजकोट में उपलब्ध रह सकते हैं।

दूसरी तरफ, पंत का इस मैच में खेलना तय है। बीसीसीआई ने एक दिन पहले ही सभी खिलाड़ियों को 10 पॉइंट की एक गाइडलाइन भेजी थी, जिसमें ये साफ कर दिया था कि अगर टीम इंडिया में खेलना है तो घरेलू क्रिकेट के लिए हर हाल में उपलब्ध होना होगा। वर्ना उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है। 

विराट कोहली पिछली बार 2012 में रणजी ट्रॉफी खेले थे। वो अब अगर उतरते हैं तो 13 साल बाद घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। अगर पंत सौराष्ट्र के खिलाफ मैच खेलते हैं तो वो 7 साल बाद इस टूर्नामेंट में उतरेंगे। 

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे में निराशाजनक प्रदर्शन किया था। पर्थ टेस्ट में शतक लगाने के बावजूद 9 पारियों में उन्होंने सिर्फ 190 रन बनाए थे। सभी 8 मौकों पर कोहली ने ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद को खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवाया था। 36 वर्षीय कोहली ने पिछले 5 सालों में टेस्ट मैचों में फॉर्म में गिरावट देखी है, उन्होंने सिर्फ 5 शतक ठोके थे। 

Similar News