Logo
IND vs AUS Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का अभी से माहौल बनने लगा है। विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलियाई अखबारों पर छाए हुए हैं।

IND vs AUS Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से 5 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। इस सीरीज को लेकर अभी से ही माहौल बनने लगा है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर भी भारत का बुखार चढ़ा दिख रहा है। ऑस्ट्रेलिया के बड़े अखबारों के पहले पन्नों पर विराट कोहली छाए हुए हैं। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल को भी ऑस्ट्रेलियाई अखबारों में जगह मिली है और उन्हें अगला कोहली माना जा रहा है। 

युगों की लड़ाई...
डेली टेलीग्राफ ने कोहली की एक बड़ी तस्वीर हिंदी हेडलाइन, "युगों की लड़ाई" के साथ छापी है, जो बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज की अहमियत को दिखा रही है। हेराल्ड सन ने भी कोहली के टेस्ट, वनडे और टी20 में करियर के आंकड़ों के साथ-साथ प्रत्याशित भारतीय लाइनअप पर एक पूरे बैक-पेज की स्टोरी छापी है।

हिंदी और पंजाबी में एडिशन
न्यूज कोर्प ऑस्ट्रेलिया ने 5 टेस्ट की इस सीरीज का जश्न मनाने के इरादे से 8 पन्नों का एडिशन निकालने का फैसला किया। 12 नवंबर को ये एडिशन अंग्रेजी के अलावा हिंदी और पंजाबी में भी निकाला गया है। 8 पन्नों के एडिशन में भारतीय क्रिकेट के बड़े सितारों के अलावा उभरते सितारों के बारे में भी तफ्सील से लिखा गया है। इसके जरिए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का मकसद वहां मौजूद भारतीय फैंस का ध्यान खींचना है। 

जायसवाल...न्यू किंग
कोहली जहां ऑस्ट्रेलियाई अखबारों के पहले पन्ने पर छाए हुए हैं तो वहीं यशस्वी जायसवाल पिछले पन्ने पर चमक रहे। हेराल्ड सन ने जायसवाल को समर्पित एक पूरा पेज अंग्रेजी और पंजाबी में शीर्षक के साथ लिखा है- 'न्यू किंग'। डेली टेलीग्राफ ने एक विस्तृत फीचर में जायसवाल को वीरेंद्र सहवाग के बाद भारत का सबसे आक्रामक ओपनर बताया है।

सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता
टेस्ट क्रिकेट की “सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता” में से एक कही जाने वाली इस श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को दोबारा जीतना होगा, जिसे कंगारू टीम ने 2015 से नहीं जीता है। कप्तान पैट कमिंस सहित ने घरेलू धरती पर भारत से लगातार दो सीरीज हारने के बाद खिताब वापस पाने की उम्मीद जताई है। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज शेड्यूल

  • पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर: पर्थ स्टेडियम
  • दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर: एडिलेड ओवल
  • तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर: द गाबा, ब्रिस्बेन
  • चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर: एमसीजी, मेलबर्न
  • पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी: एससीजी, सिडनी
jindal steel jindal logo
5379487