virat kohli in bgt 2024-25: करें तो क्या करें...बोले तो किससे बोलें...मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम और विराट कोहली का खेल देखकर भारतीय क्रिकेट फैन के मन में ये बातें जरूर आ रही होंगी। भारतीय क्रिकेट की रन मशीन सिर्फ मशीन ही बनकर रह गई है। क्रीज पर ये मशीन उतरती है और एक ही तरह से बार-बार आउट होकर पवेलियन लौट जा रही। कोहली ने एक बार फिर सिडनी टेस्ट में वही गलती दोहराई, जो वो अब तक Border Gavaskar trophy में करते आ रहे। ऑफ स्टम्प से काफी बाहर की गेंद को उन्होंने छेड़ा और फिर उनका खेल खत्म हो गया। 

मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ये आठवीं मर्तबा हुआ है, जब कोहली या तो विकेटकीपर या स्लिप कॉर्डर में कैच आउट हुए। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में जब उन्होंने शतक लगाया था, तब ये उम्मीद जगी थी कि कोहली फॉर्म में लौट आए हैं। लेकिन, उन्होंने एक बार नहीं, बल्कि बार-बार भारतीय फैंस का भरोसा तोड़ा और इस तरह तोड़ा कि शायद अब जल्दी जुड़ भी न पाए। पर्थ में शतक जमाने के बाद कोहली BGT 2024-25 में 7 बार बल्लेबाजी के लिए उतरे और सातों बार एक ही तरह से आउट हुए। इस दौरान उन्होंने महज 12 की औसत से 85 रन बनाए। 

दे छक्का...दे चौका, 'स्टुपिड' पंत ने कर दिया कमाल, 50 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में खेल लिया आखिरी टेस्ट!
विराट कोहली अपने पांचवें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। इस दौरान कोहली ने यहां 18 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 7 शतक की मदद से 1542 रन बनाए। कोहली ऑस्ट्रेलिया में सचिन तेंदुलकर के बाद भारत के सबसे सफल बैटर हैं। यही वजह है कि इस बार जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचीं थी तो ऑस्ट्रेलियाई अखबार कोहली से भरे पड़े थे। ये माना जा रहा था कि कोहली ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ेंगे। लेकिन, कोहली उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और अब इस बात की उम्मीद बेहद कम है कि वो अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आए। 

 '2 बच्चों का पिता हूं, पता है क्या करना है, संन्यास नहीं ले रहा...' रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी

इसके पीछे की वजह वाजिब भी है। भारत को अगले 3 साल तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं आना है। तब तक कोहली 40 बरस के हो जाएंगे और अगर यही फॉर्म रहा तो उनका टेस्ट खेलना तो मुश्किल दिख रहा। इसलिए ऐसा माना जा सकता है कि कोहली ने भी ऑस्ट्रेलिया में अपनी आखिरी पारी खेल ली है। 

बोलैंड ने फिर किया कोहली का शिकार
विराट के खराब फॉर्म से शायद किसी फैन को ज्यादा परेशानी नहीं होगी लेकिन वो जिस तरह से बार-बार आउट हो रहे हैं। एक ही गलती दोहरा रहे हैं और ऑफ स्टम्प की गेंद को नहीं छोड़ रहे, ये बात जरूर भारतीय क्रिकेट फैंस को चुभ रही होगी। खासतौर पर तब जब आप इंटरनेशनल क्रिकेट में 80 शतक और 100 से अधिक अर्धशतक ठोक चुके हैं। 

कोहली ने 8 बार एक ही गलती की
सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में भी विराट ने फिफ्थ स्टम्प की लाइन की गेंद को खेलने की कोशिश की और वो सीधे स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के हाथों में चली गई। इसके बाद कोहली ने फस्ट्रेशन में अपना हाथ बल्ले पर मारा लेकिन उसका कोई मतलब नहीं रहा। स्कॉट बोलैंड की ये गेंद ऑफ स्टम्प के काफी बाहर थी। कोहली चाहते तो छोड़ सकते थे लेकिन उन्होंने इस गेंद पर बल्ला फेंक ही दिया जबकि वो नेट्स पर गेंद छोड़ने का ही अभ्यास कर रहे हैं। 

बोलैंड ने 5वीं बार किया शिकार
बोलैंड ने इस सीरीज में चौथी और ओवरऑल पांचवीं बार कोहली का शिकार किया। बोलैंड ने अभी तक कोहली को 103 गेंद फेंकी है और इस पर कोहली के बल्ले से 38 रन निकले हैं। बोलैंड के खिलाफ कोहली का औसत सिर्फ 7 का है। विराट कोहली ने 2019 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में 5 सालों में सिर्फ 3 शतक लगाए हैं। 2019 तक उनका औसत 54 से अधिक था, जो अब गिरकर 47 हो गया है।