Virat Kohli: कानपुर में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकते हैं विराट कोहली; सचिन का महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका

कानपुर. भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
किस रिकॉर्ड के करीब विराट
विराट कोहली ने टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट के 534 मैचों में 26965 रन बनाए हैं। वह कानपुर में 35 रन और बनाते ही 27 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगे। उन्होंने अब तक 593 पारियां ही खेली हैं। वह कानपुर टेस्ट की किसी भी पारी में 27 हजार रन तक पहुंचे तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में इतने रन पूरे कर लेंगे।
पहले नंबर पर कौन हैं?
विराट से पहले सचिन तेंदुलकर ने 623 पारियों में 27 हजार रन पूरे कर लिए थे। यानी विराट के पास सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 29 पारियां हैं। सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 34 हजार से ज्यादा रन हैं।
कितने प्लेयर्स के नाम 27 हजार रन
सचिन के अलावा 2 ही प्लेयर्स इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार रन का आंकड़ा पार कर सके हैं। श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम 666 पारियों में 28016 रन हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम 668 पारियों में 27483 रन हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS