IND vs AUS: भारतीय स्टार बैटर विराट कोहली लंबे समय से फॉर्म की तलाश में है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए विराट का बल्ला वहां भी नहीं चल रहा। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में विराट ने शतक जरूर ठोका, लेकिन उनकी बल्लेबाजी में वो पुराना आत्मविश्वास कही नजर नहीं आ रहा। भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कोहली को दूसरे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से कुछ सीखने की नसीहत दी है।
ऑस्ट्रेलिया में अब तक खेले 3 टेस्ट में कोहली के बल्ले से महज 126 रन निकले हैं। कोहली से फैंस उम्मीद करते हैं कि कोहली अपनी बल्लेबाजी से भारतीय टीम को मुश्किल से निकाले, लेकिन वह गैर-जिम्मेदार शॉट खेलकर लगातार आउट हो रहे हैं। ऐसे में उन्हें आलोचना भी झेलनी पड़ रही है।
लिटिल मास्टर ने दी काम की नसीहत
गाबा में खराब शॉट खेलकर आउट होने के बाद कोहली, सुनील गावस्कर के निशाने पर आ गए। गावस्कर ने कहा- विराट कोहली को अपने गुरू सचिन तेंदुलकर से सीखना चाहिए। किस तरह उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कवर ड्राइव खेलना बंद कर दिया था। इसके बाद सचिन ने सिडनी के ग्राउंड पर 241 रन की बड़ी पारी खेली थी। उस पारी की खास बात यह थी कि उसमें सचिन ने एक भी कवर ड्राइव शॉट नहीं लगाया।
इसे भी पढ़ें: भारत के नंबर-1 गेंदबाज को पाकिस्तान से मिली संन्यास की सलाह, रावलपिंडी एक्सप्रेस ने वजह भी बताई
सचिन ने मैदान के हर तरफ शॉट लगाया, लेकिन कवर की दिशा में शॉट नहीं खेला। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 13 बार फ्लॉप हुई। इसके बाद 2003 में उन्होंने कवर ड्राइव नहीं लगाने का फैसला किया।
The Favourite Shot (Cover Drive) that destroyed Virat Kohli since 2021 and dismissed for 50+ times while playing Cover Drive
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) December 16, 2024
Sachin in 2003 decided not to play a single cover drive after being dismissed for 13 time, then scored brilliant 241 runs at SCG#ViratKohli #INDvsAUS pic.twitter.com/N4f5Wl8SGI
इंग्लैंड के क्रिकेट अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ ने भी अपने एक्स अकाउंट पर कोहली को खास सलाह दी है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देकर कोहली का ऑस्ट्रेलिया में कवर ड्राइव नहीं लगाने की नसीहत दी है।