Logo
virat kohli sandpaper video: विराट कोहली ने सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को सैंडपेपर गेट कांड की याद दिलाकर बोलती बंद कर दी। इसका वीडियो वायरल हो रहा।

virat kohli sandpaper video: जसप्रीत बुमराह  के चोटिल होने की वजह से विराट कोहली ने सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम की कप्तानी की। कोहली ने हूटिंग कर रहे ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की उन्हीं के अंदाज में बोलती बंद कर दी। कोहली ने दर्शकों को बार-बार अपनी खाली जेब दिखाकर चिढ़ाया। ऐसा करके कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को सैंडपेपर कांड की याद दिला दी। कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। 

बता दें कि 2018 में साउथ अफ्रीका दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट को सैंडपेपर स्कैंडल में शामिल होने की वजह से बैन कर दिया गया था। सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कुछ फैंस ने भारतीय टीम पर भी कुछ ऐसा ही करने का आरोप लगाया था, जब एक भारतीय खिलाड़ी के जूते से कागज या कपड़े का टुकड़ा निकलने का वीडियो सामने आया था। कोहली ने अपनी खाली जेब दिखाकर इन्हीं आरोपों का एक तरह से जवाब दिया। 

यह भी पढ़ें: 'ये पीठ की ऐंठन के लक्षण नहीं...' बुमराह की चोट ज्यादा गंभीर, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बड़ा दावा

कोहली ने सैंडपेपर कांड की याद दिलाई
कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को 2018 के इसी सैंडपेपर कांड की याद दिलाई। ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास का ऐसा हिस्सा है, जिसे कंगारू टीम या उनके फैंस शायद ही याद रखना चाहेंगे। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की इसी दुखती रग को छेड़ दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की बोलती बंद हो गई। कोहली ने अपने एक्शन से बताने की कोशिश की कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैच जीतने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाते हैं, भारतीय टीम नहीं। 

भारत पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप के फाइनल में नहीं पहुंचा, ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका में होगी टक्कर

ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से सिडनी टेस्ट जीता
जहां तक सिडनी टेस्ट की बात है तो भारत के पहली पारी में 185 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 181 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया को 4 रन की लीड मिली थी। इसके बाद भारत दूसरी पारी में 157 रन पर ढेर हो गया था और ऑस्ट्रेलिया को 162 रन का टारगेट मिला था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और इसके साथ ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीत ली। तीसरे दिन बुमराह गेंदबाजी के लिए नहीं उतरे थे। उनकी पीठ में ऐंठन थी। 

5379487