Logo
IND vs AUS 3rd Test: विराट कोहली ने ब्रिसबेन टेस्ट के दूसरे दिन स्लिप में मार्नस लाबुशेन का कैच लपका और फिर स्टेडियम में बैठे ऑस्ट्रेलियाई फैंस को मुंह बंद रखने का इशारा किया।

India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा मैदान में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा। रविवार को मैच का दूसरा दिन है। पहले दिन बारिश की वजह से केवल 13.2 ओवर का खेल हो पाया था। दूसरे दिन टीम इंडिया ने पहले सेशन में शानदार खेल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया। 

नीतीश कुमार रेड्डी की गेंद पर विराट कोहली ने दूसरे दिन मार्नस लाबुशेन का स्लिप में शानदार कैच लपका और फिर अपने चिर परिचित अंदाज में उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा। ऑस्ट्रेलिया की पारी का 34वां ओवर नीतीश रेड्डी ने फेंका और उनके इस ओवर की दूसरी गेंद ऑफ स्टम्प के काफी बाहर थी। इस पर लाबुशेन ने ड्राइव लगाने की कोशिश की लेकिन स्लिप में गेंद गई और कोहली ने कैच लपक लिया। भारत को विकेट की जरूरत थी और रेड्डी ने स्मिथ और लाबुशेन की जोड़ी को तोड़ दिया। 

कोहली ने लाबुशेन का कैच पकड़ने के बाद गाबा स्टेडियम में बैठे फैंस को चुप रहने का इशारा किया। दरअसल, दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई फैंस भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ खूब शोर मचा रहे थे। सिराज जब मैदान से बाहर गए तो ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने खूब शोर मचाया था। इसके अलावा भी कई और भारतीय खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने काफी परेशान किया। कोहली ये सब देख रहे और जब उन्हें जवाब देने का मौका मिला तो उन्होंने जरा भी देरी नहीं दिखाई और फैंस की तरफ मुंह बंद रखने का इशारा किया। 

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन कल के 28/0 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था और बुमराह ने उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी को जल्दी आउट कर दिया था। हालांकि, स्मिथ और लाबुशेन ने 37 रन की जोड़ लिए थे। लेकिन, रेड्डी ने लाबुशेन को आउट कर खतरनाक होती इस जोड़ी को तोड़ दिया। लेकिन, ट्रेविस हेड फिर जम गए और खबर लिखे जाने तक उन्होंने 50 प्लस रन बना लिए थे। 

5379487