Virat Kohli fastest to 27000 runs: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। कोहली ने इस टेस्ट में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 27 हजार रन पूरे कर लिए। कोहली ने 594 पारियों में इतने रन पूरे किए। इस दौरान कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। सचिन ने 623 पारियों में 27 हजार रन पूरे किए थे। इस तरह कोहली ने सबसे तेजी से इस मुकाम को हासिल किया। इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद से ही विराट को हर तरफ से बधाई मिल रही।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी ट्वीट कर विराट कोहली को बधाई दी। इसके अलावा खेल के दिग्गजों ने भी इस विराट उपलब्धि पर कोहली को बधाई दी।
कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में आउट होने से पहले 35 गेंद में 47 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का मारा। उन्हें शाकिब अल हसन ने आउट किया। कोहली ने 295 वनडे मैचों में 13,906 रन और टेस्ट क्रिकेट में 8918 रन बनाए हैं। टी20 विश्व कप में भारत की जीत के बाद उन्होंने टी20 प्रारूप से संन्यास लेने से पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 4,188 रन बनाए थे।
Another day at office, another milestone breached!@imVkohli now has 27000 runs in international cricket 👏👏
— BCCI (@BCCI) September 30, 2024
He is the fourth player and second Indian to achieve this feat!#INDvBAN @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ijXWfi5v7O
यह उपलब्धि न केवल खेल के सभी प्रारूपों में कोहली की निरंतरता को साबित करती है, बल्कि ऑल टाइम ग्रेट क्रिकेटरों में उनकी जगह भी मजबूत करती है। सचिन तेंदुलकर, ने 27,000 रन 24 साल से अधिक के शानदार करियर में आए, जिसमें 100 अंतरराष्ट्रीय शतक शामिल हैं। सूची में तेंदुलकर के बाद श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने इस मील के पत्थर तक पहुंचने के लिए 648 पारियां लीं।
Another towering milestone in the illustrious career of Virat Kohli as he crosses 27,000 international runs! Your passion, consistency, and hunger to excel are inspiring to the cricketing world. Congratulations @imVkohli, the journey continues to inspire millions! 🇮🇳
— Jay Shah (@JayShah) September 30, 2024
महान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने 650 पारियों में अपने 27,000 रन पूरे किए, जिससे यह साबित हुआ कि यह उपलब्धि क्रिकेट के शीर्ष खिलाड़ियों की पहचान है। यह मील का पत्थर ऐसे समय में आया है जब कोहली अपने करियर के अंतिम चरण में हैं, फिर भी टीम इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण स्तंभ बने हुए हैं। फैंस और विश्लेषकों का मानना है कि कोहली के लिए अभी भी कई और रिकॉर्ड तोड़ने हैं, और दिग्गज क्रिकेटर के धीमे होने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है।