Virat kohli vs Kane Williamson: फैब-4 में शामिल विराट कोहली, केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ की अक्सर तुलना होती है। 2021 से पहले, कोहली के नाम फैब फोर (कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट) में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक थे। लेकिन, 2024 खत्म होते-होते स्मिथ, विलियमसन और रूट उनसे काफी आगे निकल गए हैं। जो रूट के नाम अब 36 टेस्ट शतक, स्मिथ के नाम 33 शतक हैं, जबकि कोहली के नाम 30 ही शतक हैं और हैमिल्टन में शतक ठोक केन विलियमसन भी अब स्मिथ (33 शतक) के बराबर आ गए। 

ब्रिसबेन टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल के विकेट जल्दी गंवा दिए थे। विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन, कोहली ने फिर पुरानी गलती दोहराई और ऑफ स्टम्प से काफी बाहर की गेंद को ड्राइव करने के चक्कर में विकेट के पीछे कैच आउट हो गए। उनका विकेट जोश हेजलवुड की झोली में आया। कोहली सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरी तरफ, हैमिल्टन टेस्ट में केन विलियमसन ने शतक ठोक दिया। ये उनके करियर का 33वां शतक है और उन्होंने 24 घंटे में ही स्मिथ की बराबरी कर ली। स्टीव स्मिथ ने ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में अपना 33वां शतक ठोका था। 

Virat Kohli: विराट कोहली ने फिर की मनमानी, भारी कीमत चुकाई; सुनील गावस्कर ने कही सौ बात की एक बात

कोहली फेल, केन सफल
एक तरफ जहां विराट लगातार नाकाम हो रहे। वहीं दूसरी तरफ फैब-4 के अन्य बल्लेबाज शतक पर शतक ठोक रहे। विलियम्सन और स्मिथ से पहले जो रूट ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शतक ठोका था और पिछले 3 सालों में फैब फोर में सबसे ज्यादा शतक उनके नाम ही हैं। 

फैब-4 में रूट 2024 में सबसे आगे
विलियमसन इस पारी के साथ टेस्ट क्रिकेट में 33 शतक लगाने वाले तीसरे सबसे तेज क्रिकेटर भी बन गए, उन्होंने 186 पारी में यह उपलब्धि हासिल की। ​​विलियमसन ने युनूस खान से कम पारियों में ये उपलब्धि हासिल की। यूनूस खान ने 194 पारियां खेली थीं। साथ ही स्टीव स्मिथ और कुमार संगकारा ने 199 पारियों में 33 शतक पूरे किए थे। विलियमसन हैमिल्टन टेस्ट की दूसरी पारी में 156 रन बनाकर आउट हुए। वो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच जारी इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं। उन्होंने सीरीज की 6 पारियों में 66 की औसत से 395 रन ठोके हैं। विलियमसन ने पहले टेस्ट में 93 और 61 रन बनाए थे। विलियमसन ने दूसरे टेस्ट में 37 और 4 रन जोड़े थे। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में विलियम्सन ने 44 रन बनाए थे। 

India vs Australia: 'धोनी से सीखें विराट और फौरन संन्यास लें...' कोहली के फ्लॉप शो पर भड़के फैंस

कोहली ने इस साल टेस्ट में 1 शतक जमाया
वहीं, कोहली की अगर बात करें तो 2024 में उन्होंने अबतक 9 टेस्ट खेले हैं और 25 की औसत से 376 रन बनाए हैं। उन्होंने 1 अर्धशतक और एक शतक जमाया है। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में 6 पारी में केवल 91 रन जोड़े थे। हालांकि, पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में जरूर उन्होंने अपना 30वां टेस्ट शतक जमाया। इसके बाद की 3 पारियों में वो 7,11 और 3 रन ही बना सके। 

इस साल अगर फैब-4 के टेस्ट में रन की बात करें तो कोहली सबसे नीचे हैं। फैब-4 में शामिल जो रूट इस साल टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में नंबर-1 हैं। उन्होंने 17 टेस्ट में 1502 रन बनाए हैं। रूट ने इस साल सबसे अधिक 6 शतक ठोके हैं। उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले हैं। इसके बाद विलियमसन का नंबर आता है। विलियमसन इस साल हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले टॉप-6 बैटर्स में शामिल हैं। उन्होंने 9 टेस्ट में 1013 रन बनाए हैं। विलियमसन ने भी इस साल 4 शतक जमाए हैं। सिर्फ स्टीव स्मिथ रन बनाने के मामले में कोहली से पीछे हैं। उन्होंने 2024 में अबतक 8 टेस्ट में 333 रन बनाए हैं। उन्होंने भी कोहली की ही तरह 1 शतक और एक अर्धशतक जमाया है। हालांकि, स्मिथ का औसत कोहली से बेहतर है।