Pak vs Aus: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम विवादों में घिरते दिख रहे। उन्होंने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे पहले वनडे के दौरान अपने ही देश के खिलाड़ी कामरान गुलाम के परिवार का जिक्र कर मजाक उड़ाया। इस सब में एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन ने भी अकरम का साथ दिया। ये पूरा वाकया कॉमेंट्री के दौरान हुआ।
29 वर्षीय गुलाम 11 भाइयों और चार बहनों के परिवार से आते हैं। परिवार चाहें कितना भी बड़ा या छोटा क्यों न हो, इस मामले पर अकरम, गिलक्रिस्ट और वॉन के सामूहिक बयानों से क्रिकेट ही शर्मसार हुआ है। आइए आपको बताते हैं कि अकरम, गिलक्रिस्ट और वॉन के बीच कॉमेंट्री के दौरान कामरान गुलाम को लेकर क्या बातचीत हुई।
वसीम अकरम: कामरान गुलाम, बड़े परिवार से आते हैं, वे 12 भाइयों और 4 बहनों में से 11वें हैं। हां।"
माइकल वॉन: "16 बच्चे। वाह! उम्र का अंतर क्या है, यह दिलचस्प है।"
एडम गिलक्रिस्ट: "पाकिस्तान चयन समिति" ही बन गई।
कामरान गुलाम इस महीने की शुरुआत में सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए मुल्तान में दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक बनाया था। प्लेइंग इलेवन में बाबर आजम की जगह लेने वाले गुलाम ने पहली पारी में 118 रन बनाए, जिससे पाकिस्तान की बेन स्टोक्स की इंग्लैंड पर 152 रन की जीत का आधार तैयार हुआ। उन्होंने 224 गेंदों की अपनी पारी के दौरान 11 चौके और एक छक्का लगाया। इससे पहले गुलाम ने चैंपियंस वन-डे कप में धूम मचाई थी, जहां वे मार्खोर्स में कप्तान मोहम्मद रिजवान की टीम की तरफ से खेले थे।
कामरान गुलाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में अपना दूसरा वनडे खेलने उतरे थे। लेकिन, वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वो 6 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। पाकिस्तान की पूरी टीम मैच में 46.4 ओवर में 203 रन पर ऑल आउट हो गई थी।