IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट शनिवार (14 दिसंबर) को ब्रिसबेन में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार सुबह 5.50 बजे से टेस्ट शुरू होगा। फिलहाल दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर पर्थ टेस्ट की हार का हिसाब चुकता किया था। वहीं, भारत के लिहाज से ब्रिसबेन टेस्ट काफी अहम है, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारत तीसरे पायदान पर चला गया है।  

कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11 
एडिलेड टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ब्रिसबेन में प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकता है। पहला चेंज ओपनिंग जोड़ी को लेकर होगा। इसमें रोहित शर्मा यशस्वी जायसवाल एक बार फिर से ओपन करेंगे। वहीं, राहुल मीडिल ऑर्डर में खेलेंगे। इसके अलावा अश्विन को बाहर करके वाशिंग्टन सुंदर की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है। इधर तेज गेंदबाज आकाश दीप को हर्षित राणा के स्थान पर खिलाया जा सकता है। हर्षित राणा को एडिलेड टेस्ट में कोई विकेट नहीं मिला था। इसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने राणा को अपना समर्थन दिया।    

भारत की संभावित प्लेइंग 11 
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंग्टन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।  

ऑस्ट्रेलिया में विकेटटेकर गेंदबाज की वापसी 
ब्रिसबेन टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर आई है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी हुई है। वह चोट से ऊबरकर टीम में आए हैं। हेजलवुड ब्रिसबेन की विकेट पर काफी खतरनाक हो सकते हैं। उनके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम की किसी बदलाव की संभावना नहीं है।   

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11 
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।