IPL Accelerated Auction: आईपीएल के मेगा ऑक्शन का दूसरे दिन जारी है। दूसरे दिन 116 खिलाड़ियों की नीलामी कराई गई। इसके बाद जो खिलाड़ी बिक नहीं पाए और जिन्हें खरीदा नहीं जा सका, उनके लिए त्वरित बोली त्वरित बोली (Accelerated Auction) लगाई जाती है। 

इस बाद नीलामी के दूसरे दिन 116 खिलाड़ियों पर बोली लग चुकी है और वह बिक चुके हैं। इस दौरान फ्रेंचाइजियों से अनसोल्ड खिलाड़ियों की सूची से उन खिलाड़ियों के नाम जमा करने के लिए कहा गया, जिन्हें वे खरीदना चाहते हैं और इन खिलाड़ियों के लिए भी एक्सेलेरेटेड ऑक्शन किया जाएगा।

सउदी अरब के जेद्दाह में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मेगा नीलामी के पहले दिन, 577 खिलाड़ियों में से 84 खिलाड़ी टेबल पर आए और उनमें से 72 खरीदे गए। जबकि 12 अनसोल्ड रह गए। 

पहली त्वरित प्रक्रिया 117- से सभी खिलाड़ियों को कवर करेगी। प्रक्रिया को समझाते हुए बीसीसीआई ने आगे कहा- फ्रेंचाइजियों को 24 नवंबर की शाम 10 बजे तक इस समूह से खिलाड़ियों की एक निश्चित संख्या को नामांकित करने के लिए कहा जाएगा। फ्रेंचाइजी द्वारा नामांकित खिलाड़ियों (117 से 577) को फिर नीलामीकर्ता द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। 

एक बार ऐसा हो जाने के बाद फ्रेंचाइजी को एक बार फिर त्वरित प्रक्रिया के दूसरे दौर के लिए अप्रस्तुत और अनसोल्ड खिलाड़ियों में से अपनी पसंद के नामों को नामांकित करने के लिए कहा जाता है।