IND vs AUS: टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज बेहतरीन अंदाज में किया। पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था। अब नजर दूसरे टेस्ट पर है, जहां एडिलेड में डे नाइट फॉर्मेट में टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। पहला टेस्ट गंवाने के बाद कंगारू बदले की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, भारत को अपने दमदार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी का इंतजार है। उम्मीद जताई जा रही थी कि शमी दूसरे टेस्ट तक टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे, लेकिन अब यह इंतजार बढ़ गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमी की तेजी से रिकवरी को लेकर राजकोट में टास्कफोर्स तैनात किया गया है। यहां उनकी फिटनेस को परखा जा रहा है। ताकि जल्द से जल्द शमी मैदान में अपनी रफ्तार से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का शिकार कर सके। BCCI ने स्पोर्ट्स साइंस विंग के प्रमुख नितिन पटेल, सेलेक्टर्स एसएस दास और ट्रेनर निशांत बारदुले को शमी की निगरानी के लिए भेजा है। यह सभी लोग NCA के सदस्य हैं।
मोहम्मद शमी वर्तमान में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में बंगाल टीम के साथ हैं। शमी ने राजकोट में खेले गए मुकाबले में मेघालय के खिलाफ 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए। हाल ही में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में मध्यप्रदेश के खिलाफ गेंदबाजी की थी। एमपी के खिलाफ उन्हें गेंद लगी थी। शमी का बीजीटी में शामिल होना एनसीए के फैसले पर निर्भर है। भारतीय दिग्गज पेसर शमी जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कब तक जुड़ेंगे, इसका फैसला NCA करेगा। शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने या नहीं भेजने का फैसला स्पोर्ट्स साइंस टीम की हरी झंडी पर निर्भर करेगा। यह टीम तय करेगी कि शमी की फिटनेस लंबे समय तक चलेगी या नहीं।
शमी की टखने की चोट उन्हें पिछले 1 साल से अधिक समय से परेशान कर रही है। इस वजह से वह राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमी सीरीज के बीच में टीम से जुड़ सकते हैं। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में मोहम्मद शमी की कमी महसूस कर रही है, लेकिन उनकी गैर-मौजदूगी में हर्षित राणा और आकाश दीप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।