Pakistan Cricket: जब न्यूजीलैंड ने दिया था पाकिस्तान को झटका, मैच से चंद मिनट पहले रद्द किया दौरा; अगले महीने इंग्लैंड करेगी टूर
Cricket in Pakistan: पाकिस्तान में लंबे समय के बाद एशिया से बाहर की टीम आने जा रही है। अक्टूबर में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खेलने पाकिस्तान पहुंचेगा।;

Pakistan Cricket: पाकिस्तान में आंतरिक खतरे के बीच देश को क्रिकेट में काफी नुकसान उठाना पड़ा। कई बार क्रिकेट नेशंस को अपने दौरे तक रद्द करने पड़े। एक बार तो श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर सीधे हमला हो गया। हाल ही में बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज सफल रही। हालांकि उसमें पाकिस्तान का सूपड़ा साफ हो गया, लेकिन जैसे भी हो, पाकिस्तान में क्रिकेट धीरे-धीरे बहाल होने लगा है। पाकिस्तान में अगली मेहमान इंग्लैंड क्रिकेट टीम बनेगी। जी हां अक्टूबर में पाकिस्तान और इंग्लैंड आपस में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे।
मैच से कुछ वक्त पहले, न्यूजीलैंड ने किया खेलने से इनकार
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 3 साल पहले सितंबर 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ एन वक्त पर सीरीज खेलने से मना कर दिया था। दोनों देशों को 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज में भिड़ना था, लेकिन सुरक्षा का खतरा महसूस होते ही न्यूजीलैंड की टीम उल्टे पैर पाकिस्तान से निकल गई। दौरा रद्द करने के बाद कीवी बोर्ड ने तर्क दिया कि हमें हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा के प्रति खतरा महसूस हुआ इसलिए हमें घर वापसी करनी पड़ी।
इसे भी पढ़ें: क्या Pakistan शाहीन शाह आफरीदी को खो देगा! कोच गैरी किर्स्टन के बयान से मचा बवाल
इधर, अपने देश में क्रिकेट बहाल होने की खुशी मना रहा पाकिस्तान सन्न रह गया। न्यूजीलैंड के फैसले से उसे अरमानों पर पानी फिर गया। इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम पर पाकिस्तान में आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद खिलाड़ियों को स्टेडियम से हैलीकॉप्टर के द्वारा सीधे श्रीलंका रवाना कर दिया था।