BCCI Secretary: देवजीत सैकिया BCCI के नए सचिव बन गए हैं। उन्होंने जय शाह की जगह ली। जय शाह 1 दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन बने। इसके अलावा बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया बने। दोनों पदाधिकारियों को निर्विरोध रूप से चुना गया।  

रविवार को बीसीसीआई की स्पेशल जरनल मीटिंग हुई, जिसमें जय शाह समेत बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला शामिल हुए थे। प्रभतेज सिंह भाटिया ने आशीष शेलार की जगह ली है। शेलार, महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं। गौरतलब है कि शेलार पहले ही कोषाध्यक्ष के रूप में दो कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। 

शुरुआत में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने संवैधानिक अधिकार का उपयोग करते हुए देवजीत सैकिया को अंतरिम सचिव नियुक्त किया। हालांकि अब स्थायी सचिव के रूप में सैकिया की आधिकारिक पुष्टि हो गई है। बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक, किसी भी खाली पद को 45 दिनों के भीतर भरा जाना चाहिए। लिहाजा विषेश मीटिंग बुलाकर ये पद भरे गए।

चुनाव अधिकारी ए के जोती ने परिणामों की घोषणा में कहा- पदाधिकारियों के 2 निर्वाचित पद सचिव और कोषाध्यक्ष निर्विरोध थे और इनके लिए मतदान कराना आवश्यक नहीं था। 

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को बड़ी उपलब्धि: दिग्गज उद्योगपति बलदेव सिंह भाटिया के बेटे प्रभतेज सिंह भाटिया बनेंगे BCCI के कोषाध्यक्ष

सचिव के रूप में देवजीत सैकिया का पहला बड़ा काम बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी के साथ टीम इंडिया की समीक्षा बैठक में भाग लेना था। करीब दो घंटे तक चली बैठक में मुख्य कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर शामिल हुए। चर्चा मुख्य रूप से टेस्ट क्रिकेट में भारत के हालिया प्रदर्शन के इर्द-गिर्द घूमती रही।

कौन हैं देवजीत सैकिया?
असम के पूर्व क्रिकेटर देवजीत सैकिया ने 1990-91 सीजन के दौरान विकेटकीपर के रूप में 4 प्रथम श्रेणी मैचों में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया है। अपने छोटे क्रिकेट करियर में सैकिया ने 53 रन बनाए और स्टंप के पीछे 9 शिकार किए। सैकिया के क्रिकेट अनुभव और प्रशासनिक कौशल का मिश्रण उन्हें भारतीय क्रिकेट में इस महत्वपूर्ण भूमिका के लिए फायदेमंद रहा। 

कौन हैं प्रभतेज सिंह भाटिया?
प्रभतेज सिंह भाटिया छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (CSCS) का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह छत्तीसगढ़ के समाजसेवी व दिग्गज उद्योगपति बलदेव सिंह भाटिया के बेटे हैं। बलदेव सिंह भी छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (सीएससीएस) के अध्यक्ष रह चुके हैं। क्रिकेट के प्रति पिता-पुत्र गहरा लगाव रखते हैं। इन्होंने छत्तीसगढ़ क्रिकेट को ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रभतेज सिंह का जन्म 1991 में रायपुर में हुआ। प्रभतेज ने अपनी स्कूली शिक्षा शिमला से प्राप्त की। इसके बाद यूनाइटेड किंगडम स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में फाइनेंस का कोर्स किया है।