Who is Mohammad Amaan: कौन है मोहम्मद अमान? जिन्होंने U-19 एशिया कप में मचाई तबाही; अनाथ होने के बाद थामा था बल्ला

Who is Mohammad Amaan: अंडर-19 एशिया कप (Under-19 Asia Cup) में भारत को पहली जीत सोमवार को मिली, जब जापान को 211 रन के बड़े अंतर से हराया। भारत की जीत के हीरो कप्तान मोहम्मद अमान बने। उन्होंने शानदार शतक ठोका।
कौन है मोहम्मद अमान?
मोहम्मद अमान उत्तर प्रदेश से आते हैं। उन्हें अंडर-19 एशिया कप 2024 टीम की कमान सौंपी गई है। मोहम्मद अमान की उम्र 18 साल है और उन्होंने उत्तर प्रदेश के जूनियर सर्किट में शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्हें भारत की अंडर-19 टीम के लिए चुन लिया गया। अमान बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं।
इसे भी पढ़ें: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को फायदा, फाइनल की राह हुई आसान; ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका
संघर्ष करते हुए चमके मोहम्मद अमान
मोहम्मद अमान का क्रिकेट में सफर आसान नहीं रहा है। 16 साल की उम्र में उनके सिर से माता-पिता का साया उठ गया। कोरोना महामारी में मां और पिता की मौत हो गई। परिवार में सबसे बड़े होने के बाद 3 छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी मोहम्मद अमान के कंधों पर आ गई। अब अमान के सामने 2 विकल्प थे। पहला भाई-बहनों का लालन-पालन तो दूसरा अपने जूनन क्रिकेट को कामयाबी तक ले जाना। अमान ने इनमें से क्रिकेट को चुना। उनकी लगन और मेहनत का ही नतीजा है कि आज के दिन वह भारत की अंडर-19 का न सिर्फ हिस्सा हैं ब्लकि वह कप्तानी भी कर रहे हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS