Omkar Salvi: कौन हैं ओमकार साल्वी? जिसे RCB ने बनाया बॉलिंग कोच, सिर्फ 1 लिस्ट-ए मैच खेला

Who is Omkar salvi
X
Who is Omkar salvi
Who is Omkar Salvi: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के लिए ओमकार साल्वी को टीम का बॉलिंग कोच बनाया है। साल्वी मुंबई क्रिकेट टीम के हेड कोच रहे हैं और उनकी कोचिंग में 2023-24 में मुंबई ने रणजी ट्रॉफी जीता था।

Who is Omkar Salvi: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 से पहले ओमकार साल्वी को अपना बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। ओमकार फिलहाल मुंबई क्रिकेट टीम के हेड कोच हैं। उनकी कोचिंग में ही मुंबई ने 2023-24 में रणजी ट्रॉफी जीता था। इसके बाद इसी साल अक्टूबर में ईरानी कप का खिताब हासिल किया था।

आईपीएल में कम चर्चा में रहने वाले साल्वी का यह दूसरा कोचिंग कार्यकाल होगा- वे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक गेंदबाजी कोच थे। वे इससे पहले मुंबई के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि उनके भाई अविष्कार भारतीय महिला क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच हैं और पंजाब के मुख्य कोच थे (पिछले सीजन में उनके नेतृत्व में पंजाब ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी जीती थी)।

ओमकार साल्वी आऱसीबी के बॉलिंग कोच बने
आरसीबी के सूत्रों के अनुसार, ओमकार साल्वी मार्च में घरेलू सत्र के खत्म होने के बाद विराट कोहली की आईपीएल टीम आरसीबी से जुड़ेंगे। IPL 2025 की शुरुआत मार्च के आखिरी हफ्ते से होने की संभावना है। साल्वी 2023-24 सीजन से पहले मुंबई के हेड कोच बने थे और टीम को इसी साल मार्च में 42वीं बार रणजी ट्रॉफी का खिताब दिलाने में अहम रोल निभाया था। फाइनल में मुंबई ने विदर्भ को हराया था।

यह भी पढ़ें: 'पहले उसे फेल तो होने दो...' गांगुली ने युवा बैटर को BGT के लिए मौका देने का किया समर्थन

यह आठ साल बाद मुंबई का पहला रणजी खिताब था और इसके बाद एमसीए ने साल्वी को एक और सत्र के लिए बनाए रखने का फैसला किया। इसके बाद, अक्टूबर में, मुंबई ने 27 साल बाद ईरानी कप जीता जब उन्होंने लखनऊ में रेस्ट ऑफ इंडिया को हराया था।

40 साल के साल्वी ने रेलवे के लिए एक मैच 2005 में खेला है। लेकिन वो खिलाड़ियों के बीच लोकप्रिय है और बतौर कोच उन्होंने अच्छी पहचान बनाई है। साल्वी की कोचिंग में मुंबई ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में तीसरी सीधी जीत हासिल की है और एलीट ग्रुप-ए में टीम तीसरे स्थान पर है। मुंबई के 5 मैच में 22 अंक हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story