Priyansh Arya: माता-पिता टीचर, 6 गेंद में 6 छक्के उड़ा चुके, जानें कौन हैं 39 गेंद में सेंचुरी जमाने वाले प्रियांश आर्या?

who is Priyansh Arya: पंजाब किंग्स (PBKS) के युवा बल्लेबाज़ प्रियांश आर्य ने आईपीएल के सिर्फ अपने चौथे मैच में धमाकेदार शतक जड़कर सबको चौंका दिया। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मुकाबले में प्रियांश ने सिर्फ 39 गेंद में सेंचुरी पूरी की। उन्होंने कुल 42 गेंदों में 103 रन बनाए, जिसमें 9 छक्के और 7 चौके शामिल थे।
प्रियांश ने 13वें ओवर में मथिशा पथिराना की गेंदों पर 22 रन ठोकते हुए अपना शतक पूरा किया। हालांकि वो इसके बाद नूर अहमद की गेंद पर आउट हो गए, लेकिन जब वो पवेलियन लौट रहे थे, तो डगआउट में बैठे उनके साथी खिलाड़ियों और टीम के को-ऑनर ने खड़े होकर तालियों से उनका स्वागत किया।
A star is well and truly born! 🌟#TATAIPL unearths a new gem as #PriyanshArya smashes the 2nd fastest century by an Indian in the league! ❤🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 8, 2025
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/tDvWovyffE#IPLonJioStar 👉 #PBKSvCSK | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi &… pic.twitter.com/tf4Wnoo40j
यह आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा दूसरा सबसे तेज़ शतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम था, जिन्होंने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंद में शतक जड़ा था।
THE CELEBRATION FROM PREITY ZINTA AND SHREYAS WHEN PRIYANSH ARYA SCORED A HUNDRED. 🥹❤️pic.twitter.com/cTIJuwxOCe
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 8, 2025
कौन हैं प्रियांश आर्य?
दिल्ली के आक्रामक ओपनर प्रियांश आर्य को पंजाब किंग्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के पहले सीज़न में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ के लिए 10 पारियों में 608 रन ठोके थे। इस पूरे टूर्नामेंट में उनका स्ट्राइक रेट 199 और औसत 68 का था। उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक जमाए थे। प्रियांश ने 10 मैच में कुल 43 छक्के उड़ाए थे।
यही नहीं, प्रियांश ने DPL में एक मैच के दौरान नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के भी लगाए थे। 2023-24 की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन (222) बनाए, 31.71 की औसत और 166.91 के स्ट्राइक रेट से।
गंभीर के कोच संजय भारद्वाज ने दी ट्रेनिंग
प्रियांश आर्य के माता-पिता सरकारी स्कूल में टीचर हैं। जबकि उनको क्रिकेट की कोचिंग भारतीय टीम के मौजूदा कोच गौतम गंभीर के कोच रहे संजय भारद्वाज से मिली है। भारद्वाज की देखरेख में ट्रेनिंग लेने वाले कुमार कार्तिकेय 2 साल पहले आईपीएल में सुर्खियां बंटोर चुके हैं।
दिलचस्प बात ये है कि IPL 2024 की नीलामी में प्रियांश को कोई खरीददार नहीं मिला था। इस पर उन्होंने कहा था, "बुरा तो लगा, लेकिन मैंने ध्यान सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर लगाया। जब पंजाब किंग्स ने चुना तो बहुत खुशी हुई, लेकिन अभी तक ठीक से जश्न भी नहीं मना पाया हूं। जल्द ही करूंगा।" अब प्रियांश का ये धमाका आईपीएल 2025 में उन्हें एक नई पहचान दिला चुका है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS