Who is Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दाह में 24 और 25 नवंबर को होगा। इस बार नीलामी में कई युवा क्रिकेटर भी अपनी किस्मत आजमाएंगे। इसमें 13 साल के वैभव सूर्यवंशी भी हैं। वो नीलामी में हिस्सा लेने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर हैं।
वैभव सूर्यवंशी का जन्म आईपीएल 2008 के बाद हुआ है। वो इस नीलामी में इकलौते ऐसे प्लेय़र हैं, जो आईपीएल के पहले सीजन के बाद पैदा हुए हैं। वैभव बिहार से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने इसी साल जनवरी में बिहार की तरफ से फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर 31 रन बनाए थे। ऐसा करके वह बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले दूसरे सबसे युवा और कुल मिलाकर चौथे सबसे युवा क्रिकेटर बने थे।
13 साल के वैभव आईपीएल नीलामी में उतरेंगे
उन्होंने बिहार के लिए अब तक 5 मैचों (10 पारी) में 100 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 41 रन रहा है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 टेस्ट मैचों में वैभव का प्रदर्शन शानदार रहा था, जहां उन्होंने 58 गेंदों में शतक बनाया था, जो अंडर-19 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक था। भारत ये मैच जीता था। हालांकि, उनकी उम्र को लेकर कुछ विवाद हैं, क्योंकि उन्होंने 2023 में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह 27 सितंबर, 2023 को 14 साल के हो जाएंगे, जिससे वह आधिकारिक तौर पर बताई गई उम्र से डेढ़ साल बड़े हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: RCB ने कोहली समेत 3 खिलाड़ियों को किया रिटेन, किसके लिए RTM इस्तेमाल कर सकती? पूर्व कप्तान पर भी नजर
सूर्यवंशी का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है और वह सेट 68 में नजर आएंगे, उनकी लिस्ट सीरियल नंबर 491 है। दो दिवसीय मेगा नीलामी रविवार, 24 नवंबर को शुरू होगी। इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।