Who is Yashvardhan Dalal: हरियाणा के सलामी बैटर यशवर्धन दलाल ने मुंबई के खिलाफ अंडर-23 सीके नायडू क्रिकेट टूर्नामेंट में 428 रन की पारी खेली। वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में 400 से अधिक रन की पारी खेलने वाले पहले बैटर हैं। ये टूर्नामेंट 1973-74 से खेला जा रहा। 

दलाल ने उत्तर प्रदेश के समीर रिजवी का रिकॉर्ड तोड़ा। यूपी के समीर ने पिछले सीजन में सौराष्ट्र के खिलाफ सिर्फ 266 गेंद में 312 रन कूटे थे।हरियाणा के सुल्तानपुर में गुरुग्राम क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस जीतकर मुंबई ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दलाल की इस शानदार पारी की बदौलत हरियाणा ने तीसरे दिन सुबह 8 विकेट पर 742 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।

पिछले दो मैचों में मध्य प्रदेश के खिलाफ 4 और झारखंड के खिलाफ 23 और 67 रन बनाने वाले यशवर्धन दलाल को मुंबई के खिलाफ मैच में ओपनिंग करने भेजा गया और उन्होंने अर्श रंगा के साथ पहले विकेट के लिए 410 रन की साझेदारी की। रंगा ने 151 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद दूसरे छोर से हरियाणा के विकेट गिरने लगे। लेकिन यशवर्धन ने एक छोर संभाले रखा और पहले पार्थ नागिल और फिर कप्तान सर्वेश रोहिला के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने 250, 300, 350 और 400 रन का आंकड़ा पार किया। 

दलाल ने अपनी 428 रन की पारी में 46 चौके और 12 छक्के मारे। उन्होंने ये रन 465 गेंद में बनाए। यह पहली बार नहीं है जब झज्जर में जन्मे यशवर्धन ने बड़े स्कोर के साथ सुर्खियाँ बटोरी हैं। दिसंबर 2021 में अंडर-16 लीग मैच में उन्होंने 237 रन बनाए थे, जिससे हरियाणा क्रिकेट एकेडमी ने 40 ओवर में 452-5 का स्कोर बनाया और 368 रनों से जीत दर्ज की थी।