Logo
Alzarri Joseph anger Video: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। इस मैच में कैरेबियाई पेसर अल्जारी जोसेफ अपने कप्तान शाई होप से ही भिड़ लिए और इसके बाद मैदान से बाहर भी चले गए।

Alzarri Joseph anger Video: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिजटाउन में तीसरा वनडे खेला गया, जिसे मेजबान देश ने 8 विकेट से जीता। इस मैच में ऐसा नजारा देखने को मिला, जैसा क्रिकेट मैदान में शायद ही कभी देखने को मिला। दरअसल, पेसर अल्जारी जोसेफ अपने ही कप्तान शाई होप से भिड़ लिए। ये वाकया इंग्लैंड की पारी के चौथे ओवर में हुआ। दरअसल, जोसेफ फील्डिंग को लेकर खुश नहीं थे। उन्होंने कप्तान से इसे लेकर बात की लेकिन फिर भी फील्ड प्लेसमेंट में बदलाव नहीं हुआ तो जोसेफ गुस्से से भड़क गए। 

इसके बाद अपने ओवर की चौथी गेंद जोसेफ ने बाउंसर फेंकी। इसे जॉर्डन कॉक्स ठीक से खेल नहीं पाए और विकेट के पीछे कैच आउट हो गए। ये कैच भी कप्तान शाई होप ने ही पकड़ा। हालांकि, कॉक्स को आउट करने के बाद जोसेफ की अपने कप्तान से नोंकझोंक हो गई। इसके बाद अपना ओवर पूरा करने के बाद अचानक जोसेफ गुस्से में तमतमाते हुए मैदान से बाहर चले गए। 

जोसेफ को डगआउट में एक साथी के साथ भड़ास निकालते हुए देखा गया। वह पांचवें ओवर की समाप्ति के बाद मैदान पर लौटे लेकिन उन्हें आक्रमण से हटा दिया गया और उनकी जगह रोमारियो शेफर्ड ने गेंदबाजी की। जोसेफ ने मैच में 10 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अलावा मैथ्यू फोर्ड ने 35 रन देकर 3 सफलताएं हासिल कीं। 

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर का रणजी ट्रॉफी में धमाल, शतक को डबल सेंचुरी में बदला, फर्स्ट क्लास करियर का बेस्ट स्कोर ठोका

एक समय इंग्लैंड का स्कोर 9.5 ओवर में 4 विकेट पर 24 रन था। इसके बाद फिल सॉल्ट 74 और सैम करेन ने 40 रन, डैन मुसली ने 57 की पारी खेलते हुए स्कोर को 8 विकेट पर 263 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 43 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। ब्रैंडन किंग ने 102 रन बनाए और केसी कार्टी ने नाबाद 128 रन ठोके। वेस्टइंडीज ने 2-1 से सीरीज जीत ली। 

5379487