Logo
RCB vs CSK: चोट की वजह से केकेआर के खिलाफ पहला मैच नहीं खेलने वाले आरसीबी के पेसर भुवनेश्वर कुमार अब फिट हो गए हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में वो खेल सकते हैं।

RCB vs CSK: आईपीएल 2025 में शुक्रवार शाम को चेन्नई सुपर किंग्स की अपने होम ग्राउंड में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से टक्कर होगी। दोनों ही टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी हैं। ऐसे में दोनों ही इस मुकाबले को जीतकर पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगी। इस हाई वोल्टेज मैच से पहले आरसीबी के लिए अच्छी खबर है। RCB के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में खेल सकते हैं। भुवनेश्वर चोट की वजह से KKR के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे। लेकिन, अब वो फिट हैं और एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले मैच में CSK के खिलाफ खेलते नजर आ सकते। 

भुवनेश्वर कुमार, पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की तरफ से आईपीएल में खेले थे और इस बार आरसीबी ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।

भुवनेश्वर कुमार हल्की चोट के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2025 का पहला मैच नहीं खेले थे। हालांकि, अब फिट हो चुके हैं और प्रैक्टिस में उन्होंने पूरे दमखम के साथ गेंदबाजी की थी। RCB के कोच दिनेश कार्तिक ने भुवनेश्वर को लेकर कहा, 'जहां तक मुझे पता है, अब कोई समस्या नहीं है। वो फिट हैं।'

RCB ने अपने 'X' (पहले ट्विटर) अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें भुवनेश्वर गेंदबाजी करते नजर आए। बेंगगुरू टीम के कोच कार्तिक ने विराट कोहली की मेहनत की भी तारीफ की। उन्होंने बताया कि कोहली चेन्नई सुपर किंग्स के मजबूत स्पिन अटैक का सामना करने के लिए बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान नए शॉट्स की प्रैक्टिस कर रहे। 

कार्तिक ने कहा, 'अभी-अभी जब मैं टीम के नेट सेशन से बाहर आया हूं, तो उन्होंने मुझसे कहा कि वह एक और शॉट पर मेहनत करना चाहते हैं। जब कोई अपने करियर के इस स्तर पर होता है और वो अपने खेल में सुधार करना चाहता है तो ये बात दिखाती है कि उसमें अच्छा करने की कितनी भूख है। इस वक्त, जिस आत्मविश्वास और फॉर्म में वह हैं, वह आईपीएल में अब तक की उनकी बेस्ट बल्लेबाजी में से एक है।'

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबतक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से चेन्नई ने 21 और बेंगलरु ने 11 मैच जीते हैं जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। पिछले सीजन में दोनों टीमें आखिरी बार एलिमिनेटर मुकाबले में आमने-सामने आई थीं, जहां RCB ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी थी। 

jindal steel jindal logo
5379487