Border Gavaskar Trophy: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के हालिया फॉर्म ने चिंता बढ़ा दी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सूपड़ा साफ होने के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया में बड़ी चुनौती से पार पाना होगा। इसमें बल्लेबाजों का रोल बेहद अहम होने जा रहा है। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट की पिछली 10 पारियों में आंकड़े देखे तो यह टीम मेनैजमेंट के लिए सिरदर्द बन गया है।
ऐसे में उन्हें पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव का सुझाव दिया है। दानिश कनेरिया का मानना है कि रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहिए। वह घरेलू पिचों पर तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष कर रहे हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया में तेज पिचों पर खेलना काफी मुश्किल होगा।
पिछली 10 पारियों में फिसड्डी भारतीय कप्तान
रोहित शर्मा की पिछली 10 टेस्ट पारियों पर नजर दौड़ाई जाए तो उनके आंकड़े चिंता बढ़ाते हैं। उन्होंने आखिरी 10 पारियों में महज 13.30 के औसत से 133 रन बनाए हैं। 10 पारियों का आंकड़ा कुछ इस प्रकार है। 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18 और 11। रोहित शर्मा खेल की शुरुआत में सकारात्मक सोच के साथ गेंदबाजों पर आक्रमण करते हैं, लेकिन यह उन पर ही उल्टा पड़ रहा है।
दानिश कनेरिया ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि क्या रोहित शर्मा अभी भी ओपनिंग करने में सहज हैं या उन्हें वन-डाउन में आना चाहिए और अपना क्रम थोड़ा बदलना चाहिए, क्योंकि वह भारतीय पिचों पर संघर्ष कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने सीरीज में उन्हें दो बार आउट किया। रोहित शर्मा ने 2024 में 21 टेस्ट पारियों में 588 रन बनाए हैं। इनमें 29.40 की औसत से दो शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। भारतीय कप्तान मजबूत गेंदबाजी लाइन अप के सामने संघर्ष करते दिखे हैं।
रोहित वन-डाउन और विराट टू-डाउन पर आएं
दानिश कनेरिया का मानना है कि भारत को यशस्वी जायसवाल के साथ शुभमन गिल को ओपनिंग करवाना चाहिए। जबकि रोहित को तीसरे और विराट कोहली को चौथे नंबर पर बैटिंग कराना चाहिए। भारतीय बैटिंग लाइन अप में गहराई है। कोच गौतम गंभीर को प्रबंधन की जरूरत है। टीम के लोअर मीडिल ऑर्डर में अश्विन और जड़ेजा मौजूद हैं। देखा जाए तो शुभमन ने बतौर ओपनर 16 टेस्ट मैचों में 874 रन बनाए, जबकि रोहित ने 4 टेस्ट मैचों में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की, जिसमें उन्होंने सिर्फ 53 रन बनाए।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। 22 से 26 नवंबर तक पर्थ में पहला टेस्ट खेला जाएगा।