Rohit Sharma Retirement Humour: रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट नहीं खेल रहे हैं। उन्हें आराम दिया गया है। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं। वहीं, रोहित के नहीं खेलने से उनके संन्यास की अटकलें भी चलने लगी है। 

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लॉर्क का कहना है कि 38 साल के हो चुके रोहित को संन्यास ले लेना चाहिए। रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट से बाहर होने पर माइकल क्लॉर्क ने कहा- रोहित शर्मा एक बेहतरीन प्लेयर है। उन्होंने विदेश में रन बनाए हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में भी रन बनाए हैं।

क्लॉर्क ने आगे कहा- अब वह 38 साल के हो चुके हैं। मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा मौका है, जब उन्हें रिटायरमेंट का ऐलान कर देना चाहिए। माइकल क्लॉर्क ने रोहित को सलाह दी कि सिडनी टेस्ट के बाद उन्हें टेस्ट से संन्यास ले लेना चाहिए।मुझे यह भी पता है कि वह खेल जारी रखना चाहते हैं, लेकिन ये नए प्लेयर के टीम में आने के लिए भी अच्छा मौका है। हालांकि इससे पहले क्लॉर्क ने यह भी कहा था कि रोहित इतने बड़े प्लेयर हैं कि वह अपनी शर्तों पर क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। 

इससे पहले उम्मीद के मुताबिक, शुक्रवार सुबह टॉस के लिए जसप्रीत बुमराह आए। बुमराह ने रोहित को लेकर कहा कि हमारे कप्तान ने खुद से रेस्ट लिया। यह दिखाता है कि टीम इंडिया में कितनी एकता है।