IND vs NZ Highlights: भारत 58 रनों से हारा; न्यूजीलैंड ने जीता विश्व कप का पहला मैच, मैयर ने चार विकेट चटकाए

IND vs NZ: महिला टी20 विश्वकप में न्यूजीलैंड ने पहला मैच 58 रनों से जीत लिया है। कीवी टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। मैयर ने 4 ओवर में 19 रन देकर चार विकेट चटकाए।;

Update: 2024-10-04 12:06 GMT
IND vs NZ T20 WC T20 WC
IND vs NZ T20 WC T20 WC
  • whatsapp icon

India vs New Zealand at Women's T20 WC 2024: महिला टी20 विश्वकप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला खेला गया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने पहला मैच 58 रनों से जीत लिया है। कीवी टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। सोफी डिवाइन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत कीवियों ने 20 ओवर में चार विकेट पर 160 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में भारतीय टीम 19 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 102 रन ही बना सकी। मैयर ने 4 ओवर में 19 रन देकर चार विकेट चटकाए।

भारत 102 रनों में ऑल आउट
भारत की शुरुआत इस मैच में कुछ खास नहीं हुई। शेफाली वर्मा को कार्सन ने दूसरे ही ओवर में अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ दो रन बना सकीं। कीवी गेंदबाज ने ही स्मृति मंधाना को भी आउट किया। उप-कप्तान सिर्फ 12 रन बना सकीं। इस मुकाबले में भारत का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। हरमनप्रीत 15, जेमिमा 13, ऋचा 12, दीप्ति 13, अरुंधति 01, पूजा 08, श्रेयंका 07, रेणुका सिंह 0 और आशा शोभना 6* रन बना सकीं। भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सर्वाधिक 15 रनों का स्कोर बनाया। न्यूजीलैंड के लिए रोजमैरी मायर ने चार, ली ताहुहु ने तीन, एडेन कार्सन ने दो और अमेलिया कर ने एक विकेट चटकाया।

भारत को मिला 161 रनों का लक्ष्य
न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट पर 160 रन बनाए। सूजी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई, जिसे अरुंधति रेड्डी ने तोड़ा। उन्होंने बेट्स को श्रेयंका पाटिल के हाथों कैच आउट कराया। वह दो चौकों की मदद से 27 रन बनाने में कामयाब हुईं। वहीं, जॉर्जिया ने तीन चौकों और एक छक्के की सहायता से 34 रन बनाए। इसके बाद अमेलिया केर और सोफी डिवाइन ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी हुई। रेणुका सिंह ने 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर केर को आउट किया। वह सिर्फ 13 बनाकर लौटीं। इसके बाद कप्तान का साथ ब्रूक हॉलीडे ने दिया। दोनों के बीच 46 रनों की साझेदारी हुई जिसे रेणुका ने ही 19वें ओवर में तोड़ दिया। ब्रूक 16 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, सोफी डिवाइन 57 और मैडी ग्रीन पांच रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत के लिए रेणुका ने दो, अरुंधति और आशा शोभना ने एक-एक विकेट लिए।

न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो कीवी टीम का पलड़ा भारी है। दोनों के बीच 13 टी20 मुकाबले हुए हैं, जिनमें टीम इंडिया को सिर्फ 4 में सफलता मिली तो न्यूजीलैंड ने 9 मैच अपने नाम किए। हालांकि हालिया फॉर्म को देखा जाए तो भारत ने वार्मअप मुकाबलों में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका को धूल चटाई है। 

इसे भी पढ़ें: काउंटी लीग में पाकिस्तानी क्रिकेटर की मौज, बोला- सैलरी, खाना और भी बहुत कुछ मिल रहा; PCB को दी नसीहत

टीम इंडिया की प्लेइंग 11
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्रकार, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका सिंह।  

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 
सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रूके हालीडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गैज (विकेटकीपर), जेस केर, ली ताहुहू, रोसमैरी माइर, ईडन कारसन। 

Similar News