WI W vs NZ W Highlights: महिला टी20 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 8 रन से हरा दिया। 129 रनों के टारगेट के सामने वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना पाई। कीवी टीम की तरफ से ईडन कार्सन ने 3 और अमेलिया केर ने 2 विकेट चटकाए। सुजी बेट्स, ली ताहुहू और फ्रैन जोनास को एक-एक विकेट मिला। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 33 रन डींड्रा डॉटिन ने बनाए। 

इससे पहले कीवी टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए। जॉर्जिया प्लिमर ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। सुजी बेट्स ने 26 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से डींड्रा डॉटिन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। अफी फ्लेचर ने 2 विकेट लिए। 

वेस्टइंडीज एक बार टी20 विश्वकप का खिताब जीत चुकी है तो वहीं, न्यूजीलैंड पहली बार विश्वकप जीतने का सपना देख रही है। पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया और दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। इसके बाद फैंस को दूसरे फाइनलिस्ट का इंतजार था।   

न्यूजीलैंड ने ग्रुप ए में रहते हुए 4 में से 3 मैचों में जीत हासिल की। टीम दूसरे नंबर पर रही थीं। वहीं, वेस्टइंडीज ग्रुप बी में टॉप पर रहा। वेस्टइंडीज ने भी 4 में से 3 मुकाबले जीते। साउथ अफ्रीका, स्कॉटलैंड, बांग्लादेश और इंग्लैंड को हराने के बाद वेस्टइंडीज ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। 

वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11
हेली मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), डींड्रा डॉटिन, स्टेफनी टेलर, चिनेले हेनरी, ज़ैदा जेम्स, अश्मिनी मुनिसर, आलिया अल्लेने, अफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), रोजमेरी मैयर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनास।