WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को फायदा, फाइनल की राह हुई आसान; ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका    

WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की राह अब आसान हो गई है। जबकि ऑस्ट्रेलिया का रास्ता मुश्किल हो गया। बॉर्डर-गावस्कर के अगले 4 मुकाबले काफी अहम होंगे।;

Update: 2024-12-02 14:20 GMT
Indian Cricket Team at WTC Points Table
Indian Cricket Team at WTC Points Table
  • whatsapp icon

World Test Championship Points Table: एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) से पहले अच्छी खबर आई है। अब फाइनल खेलने के लिए भारत की राह आसान हो गई है। पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन की शिकस्त दी थी। इसका फायदा अब टीम इंडिया को मिलेगा।  

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारत पहले स्थान पर आया। इससे ऑस्ट्रेलिया को नुकसान पहुंचा और वह दूसरे नंबर पर खिसक गया। इधर, दक्षिण अफ्रीका ने अपने घर में श्रीलंका को हराया। इससे ऑस्ट्रेलिया को फिर झटका लगा। अब कंगारू टीम दूसरे स्थान से नीचे आकर तीसरे नंबर पर आ गई है। 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप-2 की रेस में भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और श्रीलंका टीमें हैं। जबकि पर्थ टेस्ट की जीत ने भारत को जबरदस्त फायदा पहुंचाया है। अब जानिए भारत को wtc final में पहुंचने के लिए क्या करना होगा। 

इसे भी पढ़ें: अंडर 19 एशिया कप में भारत की पहली जीत, जापान को 211 रन से हराया

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के भारत के 4 समीकरण 

पहला समीकरण-  भारत, ऑस्ट्रेलिया को 5-0, 4-1, 4-0 और 3-0 से हरा दे। 
अगर टीम इंडिया 5-0, 4-1, 4-0 या 3-0 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत ले तो उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने से कोई नहीं रोक सकता। ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया WTC Final की रेस से पूरी तरह बाहर हो जाएगी। 

दूसरा समीकरण: भारत, ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हरा दे। 
यदि भारत 5 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हरा देता है तो भी टीम क्वालीफाई कर सकती है, लेकिन इसके लिए जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी हार बचानी होगी। साउथ अफ्रीका और श्रीलंका में ड्रॉ भी टीम इंडिया को फायदा पहुंचाएगा। अगर अफ्रीका, श्रीलंका को हरा देता है तो भारत की WTC फाइनल खेलने की संभावना खत्म हो जाएगी।  

इसे भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहला डे नाइट टेस्ट, दिन-रात के खेल में कैसा है भारत का रिकॉर्ड? 

तीसरा समीकरण: भारत, ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा दे। 
अगर BGT 2025 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा दे तो भी उसके लिए क्वॉलीफिकेश का रास्ता खुल सकता है। ऐसी स्थिति में भारत को श्रीलंका पर निर्भर रहना पड़ेगा। दरअसल, श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज ड्रॉ करानी होगी। इससे भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा। 

चौथा समीकरण: ड्रॉ हो जाए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 
यदि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज ड्रॉ होती है तो भारत की संभावना और कम हो सकती हैं, लेकिन इस स्थिति में भारत के फेवर वाली स्थिति तभी बनेगी जब साउथ अफ्रीका 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका का सफाया कर दे। इसके बाद श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज में व्हाइट वॉश कर दे।   

Similar News