WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग का शेड्यूल जारी, पहला मुकाबला गुजरात और बेंगलुरू के बीच, जानें कहां होगा फाइनल 

WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग का शेड्यूल जारी किया गया है। टूर्नामेंट में 4 शहरों में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे। इसकी शुरुआत 14 फरवरी से गुजरात जायंट्स और RCB के मुकाबले से होगी।;

Update:2025-01-16 23:21 IST
WPL 2025 Schedule outWPL 2025 Schedule out
  • whatsapp icon

WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2025) का शेड्यूल जारी किया गया है। 14 फरवरी को लीग का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात जायंट्स के बीच वडोदरा में खेला जाएगा। वहीं, फाइनल मैच मुंबई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 4 वेन्यू पर मुकाबले होंगे। इनमें मुंबई, बेंगलुरू, वडोदरा और लखनऊ शामिल हैं। लखनऊ को नए वेन्यू के रूप में जोड़ा गया है। टूर्नामेंट में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे। 

विमेंस प्रीमियर लीग के पहले 6 मैच वडोदरा में खेले जाएंगे। इसके बाद अगले 8 मुकाबले बेंगलुरू में होंगे। इसके बाद कारवां लखनऊ शिफ्ट होगा और आखिरी में मुंबई 4 मैचों की मेजबानी करेगा। मुंबई में 13 मार्च को एलिमिनेटर और 15 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची विदर्भ, महाराष्ट्र को 69 रनों से हराया; कर्नाटक से खिताबी टक्कर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम पर 4 मैच खेलेगी। वहीं, ​​यूपी वारियर्स अपने घरेलू मैदान लखनऊ में 3 मुकाबले खेलेगी। दिल्ली कैपिटल्स एकमात्र ऐसी टीम है, जिसके सभी गेम बाहर खेले जाएंगे। 

WPL 2025 की नीलामी पिछले साल दिसंबर में आयोजित की गई थी। यह अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी डील साबित हुई, जिसमें मुंबई की ऑलराउंडर सिमरन शेख के लिए सबसे ऊंची बोली लगी थी। उन्हें मुंबई इंडियंस ने 1.9 करोड़ रुपए में खरीदा था। वहीं, 2024 सीजन की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 2024 में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर अपना पहला डब्ल्यूपीएल खिताब जीता था।

Similar News