WPL 2025: UP Warriorz की शानदार वापसी, Delhi Capitals को 33 रनों से हराया, हेनरी ने ठोका अर्धशतक

WPL 2025 DC vs UPW
X
WPL 2025, DC vs UPW
WPL 2025, DC vs UPW: एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में UP Warriorz ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। चिनेल हेनरी ने शानदार अर्धशतक ठोका।

WPL 2025, DC vs UPW: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के रोमांचक मुकाबले में UP Warriorz ने दिल्ली कैपिटल्स को 33 रनों से हरा दिया। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में UP Warriorz ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 19.3 ओवर में 144 रन ही बना पाई। यूपी वॉरियर्स की ओर से चिनेल हेनरी ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 23 गेंदों में 62 रन बनाए।

यह मुकाबला UP Warriorz के लिए बेहद महत्वपूर्ण था, क्योंकि पिछली बार दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें आखिरी ओवर में शिकस्त दी थी।

यूपी वॉरियर्स के बल्लेबाजों का प्रदर्शन (20.0 ओवर में 177/9)

  • सिनेले हेनरी 62(23)
  • ताहिला मैकग्राथ 24(23)
  • जेस जोनासेन 4-31-4
  • मरियेन कैप 4-18-2

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों का प्रदर्शन (19.3 ओवर में 144/10)

  • जेमिमा रॉड्रिग्स 56(35)
  • शफ़ाली वर्मा 24(30)
  • ग्रेस हैरिस 2.3-15-4
  • क्रांति गौड़ 4-25-4

दोनों टीमों के स्क्वाड:
UP Warriorz:
किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा, श्वेता सहरावत, ग्रेस हैरिस, चिनेल हेनरी, सोफी एक्लेस्टोन, उमा चेत्री (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, राजेश्वरी गायकवाड़, अलाना किंग, साइमा ठाकोर, चमारी अटापट्टू, अरुषि गोयल, पूनम खेड़नार, अंजलि सरवानी, गौहर सुल्ताना।

Delhi Capitals: शैफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, एनेबल सदरलैंड, मारिजाने कैप, निकी प्रसाद, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, राधा यादव, ऐलिस कैप्सी, तानिया भाटिया, टिटास साधु, नल्लापुरेड्डी चरनी, नंदिनी कश्यप, स्नेहा दीप्ति।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story