WPL 2025, UPW vs RCB: यूपी वारियर्स ने आरसीबी को 12 रन से हराया, दोनों टीमें टूर्नामेंट से हुई बाहर

WPL 2025, UP Warriorz Women vs Royal Challengers Bengaluru Women Live Score
X
WPL 2025, UP Warriorz Women vs Royal Challengers Bengaluru Women Live Score.
WPL 2025, UPW vs RCB: महिला प्रीमियर लीग 2025 का 18वां मुकाबला यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने आरसीबी को 12 रन से हराया। इसके साथ ही दोनों ही टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

WPL 2025, UPW vs RCB: महिला प्रीमियर लीग 2025 का 18वां मुकाबला यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने 12 रन से जीत दर्ज की। हालांकि, यूपी और आरसीबी दोनों ही टीम डब्ल्यूपीएल के प्लेऑफ से बाहर हो गई। साथ ही यूपी के लिए यह आखिरी लीग मैच था।

213 रन पर ऑल आउट हुई आरसीबी की टीम
226 रन का पीछा करने उतरी टीम आरसीबी ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन लगातार विकट गिरने के कारण जीत से दो कदम दूर रह गई और पूरी टीम 213 रन पर ऑल आउट हो गई। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए आरसीबी के लिए यह मुकाबला करो या मरो का था। ऐसे में हार के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेऑफ में पहुंचे की आखिरी उम्मीद भी खो दी।

यूपी वारियर्स ने दिया था 226 रन का टारगेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को यूपी वारियर्स ने 226 रनों का टारगेट दिया। यूपी के बल्लेबाज शुरुआत से आरसीबी के गेंदबाजों पर कहर बनकर बरपे। टीम ने 14 ओवर में ही 164 रन बना लिए थे। जॉर्जिया वोल ने 56 गेंदों में सर्वाधिक 99 रन बनाए। इसके अलावा, ग्रेस हैरिस (39), किरण नवगीरे (46), चिनेल हेनरी (19), सोफी एक्लेस्टोन (13) और अंजलि सरवानी ने (1) रनों की पारी खेली।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गेंदबाजी प्रदर्शन
बात करें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गेंदबाजी प्रदर्शन की तो जॉर्जिआ वेयरहैम ने 4 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि चार्ली डीन ने 4 ओवर में 47 रन देकर 1 विकेट झटके।

दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले WPL मैच में, यूपी वारियर्स ने सोमवार (24 फरवरी) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सुपर ओवर में RCB को हराया था।

आज का मैच आरसीबी के लिए करो या मरो का खेल है। अगर दीप्ति शर्मा की अगुवाई वाली टीम आज स्मृति मंधाना एंड कंपनी को हरा देती है, तो RCB का टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय हो जाएगा।

UPW vs RCB: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
यूपी वारियर्स: ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वोल, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा (सी), चिनेले हेनरी, श्वेता सहरावत, पूनम खेमनार, उमा छेत्री (डब्ल्यूके), सोफी एक्लेस्टोन, क्रांति गौड़, अंजलि सरवानी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान), चार्लोट डीन, एलिसे पेरी, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गार्थ, स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, सब्बिनेनी मेघना

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story