Logo
Wriddhiman Saha retirement: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खत्म होते ही विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिख इस फैसले की जानकारी दी।

Wriddhiman Saha retirement: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट की सीरीज खत्म होते ही भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने संन्यास की घोषणा कर दी। मौजूदा रणजी ट्रॉफी उनका आखिरी सीजन होगा। साहा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट खेले हैं। 

साहा वर्तमान में कर्नाटक के खिलाफ बेंगलुरु में बंगाल के चौथे दौर के मैच की तैयारी कर रहे। वो त्रिपुरा के साथ खिलाड़ी-मेंटर के रूप में दो साल बिताने के बाद बंगाल टीम में वापस आए हैं। वे पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से मुलाकात के बाद बंगाल लौटे थे। उस समय, साहा ने संकेत दिया था कि वह बीसीसीआई के व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे और फर्स्ट क्लास क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करेंगे, ताकि बंगाल को रणजी खिताब जीतने में मदद मिल सके, जो 2019-20 के बाद से टीम से दूर है, जब बंगाल को फाइनल में सौराष्ट्र ने हराया था।

साहा, जो 2014 में महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट संन्यास के बाद भारत के पहली पसंद के विकेटकीपर बने थे, ने आखिरी बार दिसंबर 2021 में भारत के लिए टेस्ट खेला था। उस समय राहुल द्रविड़ के नेतृत्व वाले तत्कालीन टीम प्रबंधन ने उन्हें बताया था कि टीम इंडिया अब उनसे आगे की तरफ देख रही। उस समय ऋषभ पंत तेजी से उभर रहे थे और इस वजह से कई बार साहा उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर भी खेले थे। 

बंगाल में वापसी के बाद ऋद्धिमान साहा ने युवा अभिषेक पोरेल को तैयार किया, जो बंगाल के लिए सभी फॉर्मेट में नियमित खिलाड़ी बन गए हैं। 22 साल के विकेटकीपर हाल ही में आईपीएल 2024 मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिटेन किए गए 4 खिलाड़ियों में शामिल थे।

जहां तक ​​साहा के खुद के आईपीएल करियर की बात है, तो ऐसा लगता है कि वो नीलामी में शामिल नहीं होंगे। साहा 2008 में आईपीएल की शुरुआत से लेकर अब तक हर संस्करण में शामिल रहे हैं, और हाल ही में गुजरात टाइटन्स के साथ थे, जिसके साथ उन्होंने 2022 में खिताब जीता था। साहा इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की तरफ से खेल चुके हैं। 

5379487