Logo
WTC 2023-25 Points Table: श्रीलंका ने दो मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 63 रन से हराया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है।

WTC 2023-25 Points Table: श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को गॉल में खेले गए दो टेस्ट की सीरीज के पहले मुकाबले में 63 रन से हराया। 275 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम आखिरी दिन 211 रन पर ऑल आउट हो गई। रचिन रवींद्र ने 92 रन की पारी खेली। श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट गंवाने के बाद न्यूजीलैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ा नुकसान हुआ है। WTC Points table में न्यूजीलैंड टीम चौथे स्थान पर आ गई है। 

वहीं, इस टेस्ट को जीतने के बाद श्रीलंका ने लंबी छलांग लगाई है। श्रीलंका अब WTC Points table में तीसरे स्थान पर आ गया है। श्रीलंका के खाते में 50.00 पर्सेंटेज पॉइंट हैं जबकि न्यूजीलैंड के खाते में 42.86 पर्सेंटेज पॉइंट हो गए हैं। 

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया WTC 2023-25 ​​Points table में नंबर 1 है। दुनिया की दूसरे नंबर की टेस्ट टीम, जिसने रविवार (22 सितंबर) को चेन्नई में चल रही दो मैचों की सीरीज़ के पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों से हराया, का PCT% 71.67 है। उनके बाद 2023 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है, जिसका PCT% 62.50 है।

नियमों के अनुसार, WTC पॉइंट्स टेबल की शीर्ष दो टीमें अगले साल फाइनल मैच में आमने-सामने होंगी, जो लॉर्ड्स में होगा। भारत ने WTC के 2021 और 2023 संस्करणों के फाइनल में खेला, लेकिन दोनों ही मौकों पर उसे हार का सामना करना पड़ा।

पिछले महीने रावलपिंडी में खेले गए दोनों टेस्ट में पाकिस्तान को हराकर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उतरी बांग्लादेश 39.29 पीसीटी% के साथ छठे स्थान पर है। बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद, भारत अगले महीने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड का सामना करेगा। 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट बेंगलुरु में होने वाला है, और अगले दो मैच क्रमशः पुणे और मुंबई में खेले जाएंगे। भारत इस साल के अंत में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने वाला है, जो 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होगी।

jindal steel jindal logo
5379487